"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

उद्देश्य



जय महादेव !!!!!!!!!!!!!!!!!

हमारा रावल समाज बहुत विशाल हैं ! और हम इस समाज के अंश हैं इस बात का हमें गर्व हैं ! पर हम और आप कभी इस समाज के उद्धार के बारे में सोचने के लिए समय नहीं हैं ! हर कोई अपने काम में व्यस्त हैं ! हमारे समाज ने कई संश्थाये और ट्रस्ट बनाये है पर क्या वो अपना काम कर रहे हैं ! सब मेले कर रहे हैं ! सम्मेल्लन कर रहे हैं ! पर जो समाज की मुलभुत जरूरते हैं उनकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं ! में यह नहीं कहता की मेले मत करो पर दो दूसरी समस्याए हैं उनको भी देखो! मेले और अन्य गतिविधियों में हर साल करोडो का व्यर्थ खर्च होता हैं ! अगर उसका कुछ भाग भी समाज की मुख्या जरूरतों में उपयोग करे तो अवश्य ही हमारे समाज का उत्थान होगा ! कई महिलाये दहेज़ के लिए जला दी जाती हैं ! अभी में कई लडकिया शिक्षा से वंचित रह जाती हैं क्योंकि या तो उनके पास इतना धन नहीं होता की वो पढ़ सके या फिर हमारे समाज की पुराने रीती रिवाज में फस के रह जाती हैं !हमारे समाज में अभी कई घर ऐसे हैं जिनको जरुरत का खाना भी नहीं मिल पता हैं वोह क्या शिक्षा ले पाएंगे !  कई लोग बिना रोजगार के गावो में घूमते रहते हैं !   हमारे समाज में शिक्षा , बालिका शिक्षा , दहेज़ मुक्ति , सामूहिक विवाह , बेरोजगारी निदान जैसी कुछ जरूरते हैं उनकी और ध्यान दे ! मेरा उद्देश्य किसी भी ट्रस्ट की या संस्था की भावनायो को ठेस पहुचना नहीं हैं बस में इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी समाज बंधुयो का ध्यान इन समस्यायों की  और आकृषित करना चाहता हूँ ! हम सब अपने काम में व्यस्त हैं ! कुछ समय समाज के लिए निकाले और समाज के उत्थान में सहयोग करे ! अपने समाज की बहुत अच्छी बाते भी हैं पर हमें उन मुद्दों पर ध्यान देना हैं जो हमारे समाज के लिए नासूर बने हुए हैं !
हमारे समाज की मुख्य जरूरते :-
* शिक्षा
* रोजगार
* मुफ्त शिक्षा
* दहेज़ मुक्ति
* सामूहिक विवाह
* बालिका शिक्षा

में आज की हमारे समाज की युवा पीढ़ी से निवेदन करता हूँ की आप मेरा सहयोग दे ! हम ही हैं जो अपने समाज को एक पूर्ण समाज बना सकते हैं !हमें अपने समाज को स्वस्थ , सुंदर और शिक्षित समाज बनाना हैं ! एक अकेला कुछ नहीं कर सकता पर अगर हम सब मिलकर कुछ करे तो सब काम आसान हैं और हम यह कर के दिखायेंगे !!!!!!

में  आपसे सहयोग की आशा रखता हूँ !!

संघे शक्ति कलियुगे !!!!!!!!!!!!!

जय महादेव !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
आपका ही रावल बंधू


संपर्क सूत्र :
मोबाइल : + 91 9226517781
इ - मेल : rawaljijaymahadev@gmail .com

Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews