"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

Sep 18, 2010




जय महादेव !!!!!!!!!!!!!!!!!!

सिरोही से लगभग १२ किलोमीटर दूर स्थित डोडुआ गाँव , चारो और पहाडियों से ढाका हुआ हैं ! यहाँ पर लगभग ६०० से ७०० घर हैं ! ज्यादातर लोग यहाँ से पलायन करके मुंबई , अहमदाबाद,सूरत आदि बड़े शहरों में बसे हुई हैं ! यहाँ पर हमारे समाज के १३ घर हैं जिसमे ९ घर लुरकिया गोत्र के हैं और बाकि घर वडकिया गोत्र के हैं ! चारो और मंदिर बने हुई हैं ! पास में ही अणगोर बांध हैं , जो बहुत बड़ा हैं ! यहाँ से लगभग १.५ किलोमीटर दूर श्री भुवनेश्वर महादेव जी का बड़ा मंदिर हैं , जंगले के बीच में होने के कारण यहाँ मंदिर में बहुत ही शांत वातावरण रहता हैं ! इस मंदिर me हमारे भाई बंधू ही पूजा करते हैं ! डोडुआ पंचायत हैं , यहाँ पर १० वि क्लास तक विद्यालय हैं ! १ संस्कृत विद्यालय हैं ! डोडुआ गाँव सिरोही और कालन्द्री से सड़क मार्ग से जुडा हुआ हैं  ! यहाँ पर आने के लिए बस और रिक्शाव की सुविधा उपलब्ध हैं !!

Blog is under construction

UPDATE SOON .........................

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करे !!
भरत  = +91 9226517781
Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews