पीपलकी (Pipalaki , Sirohi)
सिरोही से लगभग ०६ किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं पीपलकी गाँव , बहुत ही सुंदर और शांत गाँव हैं ! यहाँ पर लगभग २५० परिवार निवास करते हैं और सभी हमारे वडकिया बंधू हैं ! गाँव के मध्य में स्थित हैं केदार नाथ महादेव का मंदिर और गाँव की शुरुआत में माँ श्री आशापुरी हैं भव्य मंदिर हैं ! गाँव में ज्यादातर परिवार धन्य हैं और परदेश में जा के बॉस गए हैं पर मेले में सभी सम्मिलित होते हैं ! माँ आशापुरी के मदिर के सामने ही बहुत बड़ा भवन निर्मित किया गया हैं ! हर साल माँ के दरबार में मेले का आयोजन होता हैं और पूरा समाज वह सम्मलित होकर उसमे अपना योगदान देता हैं , मंदिर में २४ घंटे भोजन शाला चलती हैं और आने वाले दर्शनार्थियों को भोजन उपलध करते हैं ! तथा गाँव में माँ वल्लावारी का भी भंव्य मंदिर बना हुआ हैं !यहाँ पर बहुत ही वीरो ने जन्म लिया हैं जिनमे प्रमुख हैं पानी माता और हटा बा जो शहीद हो गए और आज भी उनकी पूजा होती हैं ! गाँव में ०६ कक्षा तक विद्यालय हैं ! और उच्च सिक्षा के लिए पास में ही स्थित गोयली विद्यालय हैं ! गोयली यया से लगभग ०२ किलोमीटर दूर हैं ! तथा पालडी से भी दो किलोमीटर हैं , चुकी मध्य में होने के कारण यहाँ आने के लिए परिवहन के साधन बहुत कम हैं ! पर पालडी से तथा गोयली से रिक्शा की सुविधा हैं !
JAY MAHADEV !!!!!!!!!!!!!!!
For More detail contact us...............
No comments:
Post a Comment