कोदरला , तहसील - पिण्डवाडा , जिला - सिरोही
कोदरला एक छोटा सा गाँव हैं ! यहाँ पर ०५- ०६ जाती हैं पर ७० -८० % हमारे समाज बंधू हैं जिनमे से ज्यादातर वडकिया गोत्र के हैं ! भारत के नक़्शे के अनुसार कोदरला के पश्छिम में धनारी बांध हैं जो कोदरला से लगा हुआ हैं और यह सिरोही के सबसे बड़ा बांध हैं ! राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक १४ से जुडा हुआ है यह गाँव ! पूर्व दिशा में J K सीमेंट की फैक्ट्री हैं जो गाँव से ४ किलोमीटर दूर हैं ! सिरोही रोड से १५ किलोमीटर दूर हैं ! यहाँ से आपको बस और टक्सी के सुविधा मिल जाएगी और आबुरोड और स्वरुप गंज भी पास में ही हैं जो बहुत बड़े रेलवे स्टेशन हैं ! कोदरला में राष्ट्रीय राजमार्ग होने से पूरी तरह से जुडा हुआ हैं ! बहुत ही सुंदर गाँवहैं
Dec 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नारी शक्ति के लिए विशेष
Comment Form is loading comments...
No comments:
Post a Comment