मेष 2012 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Mesh Rashi 2012 (Moon Sign)
मेष: (चू, चे, चो, ला ,ली ,लू, ले, लो अ)
मेष जनवरी राशिफल- नये साल में कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें. सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. अपनी खानेपीने की आदतों पर काबू रखें. याद रखिये दोस्तों के बिना कामयाबी मिल पाना आसान नहीं, इसलिए उनसे अच्छे संबंध बनाए रखें. देव आराधना करें, इसलिए न केवल आपका मन शांत होगा, बल्कि आने वाले कष्ट भी परेशान नहीं करेंगे.
मेष फरवरी राशिफल- इस महीने आपको संभलकर रहने की जरूरत है. शत्रु आपका अहित करने में सफल हो सकते हैं. जीवन साथी के साथ भी लह हो सकती है. आर्थिक रूप से भी महीना लाभकारी नहीं है- खासकर महीने के अंत में. देवयोग से मिले किसी व्यक्ति से जीवन को नयी दिशा मिलने की प्रबल संभावना है. मित्रों और भाइयों से सहयोग मिलेगा.
मेष मार्च राशिफल- आपका नया मकान बन सकता है. कारोबार में गति सामान्य रहेगी. राजनीतिक माहौल मे आपका रुतवा बढ सकता है. विरोधी आपके सामने चारों खाने चित्त होंगे. हां, बेकार के कानूनी पचड़ों में फंसने से बचें. कुछ विशेष व्यापारी वर्ग को लाभ हो सकता है.
मेष अप्रैल राशिफल- - किस्मत का सितारा बुलंद है. नया वाहन खरीद सकते हैं. प्रेम के लिहाज से महीना अच्छा है. किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात संभव है. यह मुलाकात फायदा देगी. पुरानी चली आ रही बीमारी से निजात मिलने का योग है. किसी को उधार देने से बचें. वर्ना उसे वापस पाने में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.
मेष मई राशिफल- इस महीने भी हालात अच्छे नहीं रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार की कार्य करें. पारिवारिक कष्ट परेशान कर सकते हैं, विशेषकर स्त्रियों को. नित्य अपने.अपने धर्म स्थल पर जाकर प्रार्थना करे. महीने का अंत आते-आते हालात सुधरने शुरू हो जाएंगे.
मेष जून राशिफल- आपका बुरा वक्त बीत चुका है. पुराने कामों से फायदा मिलना शुरू होगा. आप नया काम भी प्रारंभ कर सकते हैं. दोस्त आपके मददगार साबित होंगे. हां, लेकिन किसी पर आंख बंद कर भरोसा करने से बचें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. हां परिवार की ओर से छोटी-मोटी परेशानियां दिक्कत दे सकती हैं. आर्थिक पक्ष सुदृढ़ रहेगा.
मेष जुलाई राशिफल- पार्टी देने की तैयारी कीजिए, महीनों से रुका हुआ काम पूरा होगा. नौकरी में तरक्की मिलने के पूरे योग हैं. ससुराल पक्ष से मित्रवत व्यवहार रखें. व्यापारी वर्ग को खास लाभ होगा. दुनिया आपके काम की तारीफ करेगी. मान-सम्मान में इजाफा होगा. गृहस्थी में भी सब ठीकठाक चलेगा. छात्रों के लिए भी नतीजे आशानुरूप रहेंगे.
मेष अगस्त राशिफल- घर मे नये मेहमान के आने की तैयारी जोरों पर है. नए लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. पुरानी समस्या नए कलेवर और तेवर में आपके सामने आ सकती है. दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. नौकरी में भी आपको तरक्की मिल सकती है.
मेष सितम्बर राशिफल- याद रखिए वाणी ही मित्र और शत्रु बनाती है, इसलिए इसका इस्तेमाल काफी सोचकर करें. स्त्री वर्ग के लिये यह महीना बेहद शुभ है. शत्रुओ के गुप्त षडयन्त्रों से सावधान रहने की जरूरत है. परिश्रम अधिक करना पडे. सेहत का खयाल रखें. विद्यार्थी बर्ग के लिये प्रतियोगिताओं का परिणाम उत्तम रहे
मेष अक्टूबर राशिफल- इस महीने आपको कुछ खट्टा मिलेगा तो कुछ मीठा. माह की शुरुआत तो अच्छी रहेगी, लेकिन माह के अंत में कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं. लंबी यात्राएं फायदेमंद तो होंगी, लेकिन इसके लिए काफी धन भी खर्च करना पड़ सकता है. शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाएंगे.
मेष नवम्बर राशिफल- नो प्रोफिट नो लॉस. यह महीना कुछ इसी तरह रहेगा. भौतिक जरूरतों का सामान खरीदेंगे. घूमने-फिरने और मनोरंजन पर काफी खर्चा करेंगे. शत्रुओं से सावधान रहें.
मेष दिसम्बर राशिफल- इस माह मे धन के आकस्मिक योग बन रहे है. अगर आपके सिर पर उधार है, तो इस महीने में आप उसे चुका पाने में कामयाब होंगे. जो काम अब तक केवल दिमाग में ही थे, वे अब हक़ीकत के धरातल पर उरतने को हैं. यह आपकी कामयाबी में एक बड़ी छलांग होगी.
मेष फरवरी राशिफल- इस महीने आपको संभलकर रहने की जरूरत है. शत्रु आपका अहित करने में सफल हो सकते हैं. जीवन साथी के साथ भी लह हो सकती है. आर्थिक रूप से भी महीना लाभकारी नहीं है- खासकर महीने के अंत में. देवयोग से मिले किसी व्यक्ति से जीवन को नयी दिशा मिलने की प्रबल संभावना है. मित्रों और भाइयों से सहयोग मिलेगा.
मेष मार्च राशिफल- आपका नया मकान बन सकता है. कारोबार में गति सामान्य रहेगी. राजनीतिक माहौल मे आपका रुतवा बढ सकता है. विरोधी आपके सामने चारों खाने चित्त होंगे. हां, बेकार के कानूनी पचड़ों में फंसने से बचें. कुछ विशेष व्यापारी वर्ग को लाभ हो सकता है.
मेष अप्रैल राशिफल- - किस्मत का सितारा बुलंद है. नया वाहन खरीद सकते हैं. प्रेम के लिहाज से महीना अच्छा है. किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात संभव है. यह मुलाकात फायदा देगी. पुरानी चली आ रही बीमारी से निजात मिलने का योग है. किसी को उधार देने से बचें. वर्ना उसे वापस पाने में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.
मेष मई राशिफल- इस महीने भी हालात अच्छे नहीं रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार की कार्य करें. पारिवारिक कष्ट परेशान कर सकते हैं, विशेषकर स्त्रियों को. नित्य अपने.अपने धर्म स्थल पर जाकर प्रार्थना करे. महीने का अंत आते-आते हालात सुधरने शुरू हो जाएंगे.
मेष जून राशिफल- आपका बुरा वक्त बीत चुका है. पुराने कामों से फायदा मिलना शुरू होगा. आप नया काम भी प्रारंभ कर सकते हैं. दोस्त आपके मददगार साबित होंगे. हां, लेकिन किसी पर आंख बंद कर भरोसा करने से बचें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. हां परिवार की ओर से छोटी-मोटी परेशानियां दिक्कत दे सकती हैं. आर्थिक पक्ष सुदृढ़ रहेगा.
मेष जुलाई राशिफल- पार्टी देने की तैयारी कीजिए, महीनों से रुका हुआ काम पूरा होगा. नौकरी में तरक्की मिलने के पूरे योग हैं. ससुराल पक्ष से मित्रवत व्यवहार रखें. व्यापारी वर्ग को खास लाभ होगा. दुनिया आपके काम की तारीफ करेगी. मान-सम्मान में इजाफा होगा. गृहस्थी में भी सब ठीकठाक चलेगा. छात्रों के लिए भी नतीजे आशानुरूप रहेंगे.
मेष अगस्त राशिफल- घर मे नये मेहमान के आने की तैयारी जोरों पर है. नए लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. पुरानी समस्या नए कलेवर और तेवर में आपके सामने आ सकती है. दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. नौकरी में भी आपको तरक्की मिल सकती है.
मेष सितम्बर राशिफल- याद रखिए वाणी ही मित्र और शत्रु बनाती है, इसलिए इसका इस्तेमाल काफी सोचकर करें. स्त्री वर्ग के लिये यह महीना बेहद शुभ है. शत्रुओ के गुप्त षडयन्त्रों से सावधान रहने की जरूरत है. परिश्रम अधिक करना पडे. सेहत का खयाल रखें. विद्यार्थी बर्ग के लिये प्रतियोगिताओं का परिणाम उत्तम रहे
मेष अक्टूबर राशिफल- इस महीने आपको कुछ खट्टा मिलेगा तो कुछ मीठा. माह की शुरुआत तो अच्छी रहेगी, लेकिन माह के अंत में कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं. लंबी यात्राएं फायदेमंद तो होंगी, लेकिन इसके लिए काफी धन भी खर्च करना पड़ सकता है. शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाएंगे.
मेष नवम्बर राशिफल- नो प्रोफिट नो लॉस. यह महीना कुछ इसी तरह रहेगा. भौतिक जरूरतों का सामान खरीदेंगे. घूमने-फिरने और मनोरंजन पर काफी खर्चा करेंगे. शत्रुओं से सावधान रहें.
मेष दिसम्बर राशिफल- इस माह मे धन के आकस्मिक योग बन रहे है. अगर आपके सिर पर उधार है, तो इस महीने में आप उसे चुका पाने में कामयाब होंगे. जो काम अब तक केवल दिमाग में ही थे, वे अब हक़ीकत के धरातल पर उरतने को हैं. यह आपकी कामयाबी में एक बड़ी छलांग होगी.
No comments:
Post a Comment