2011 राशिफल मिथुन राशि
Hindi Rashifal Mithun Rashi 2011
मिथुन राशि की स्वभावगत विशेषताएं
आप जिज्ञासु प्रकृ्ति के है. आप मिलनसार है. जल्द घुल- मिल जाते है. आप प्रतिभासंपन्न है. तथा आपकी विश्लेषात्मक बुद्धि है. नित्य नई जानकारी प्राप्त कर अपने योग्यता में वृद्धि करते रहते है. आप अपनी बातचीत से दूसरों को प्रभावित करने में कुशल है. अपने कार्यो को स्वयं पूरा करने की प्रवृ्ति रखते है. स्वभाव से आप व्यवहारिक है. बुद्धिमान है.कला की समझ रखते है. विपरीत लिंग की संगति आपको विशेष प्रिय है. मित्रता पूर्ण स्वभाव होने के कारण आप के अनेक मित्र हो सकते है. स्वभाव से विनोदी है. तथा सामान्यत: प्रसन्न चित रहते है. अपने ज्ञान को बढाने का लगातार प्रयास करते रहते है. सुसंगति के मित्रों के साथ रहना पसन्द करते है.
स्वतन्त्र रुप से कार्य किये गये कार्यो में आपकी प्रतिभा सामने आती है. आपके व्यवहार में कुशलता व लचीलापन स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है. परिश्रमी होने के कारण आप संघर्ष से घबराते नहीं है.
2011 में मिथुन राशि के लिए आर्थिक मामले
मिथुन राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011आरम्भ में विदेशी से आय प्राप्ति संभव है. जोश-उत्साह के भाव के कारण लाभ मार्ग की बाधाएं कम होगी. व्यवहार में कटुता, मित्रों पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें. अन्यथा आय प्रभावित हो सकती है. व्यावसायिक कार्यो के लिये ऋण प्राप्त करेगें. तनाव में कमी तथा परिश्रम में वृ्द्धि करने पर भाग्य की बाधाएं दूर होगी.
मध्य भाग में योजनाओं को गुप्त रखने से छुपे हुए शत्रु लाभ नहीं उठा सकेगें. ज्ञान, अनुभव के सहयोग से आर्थिक मामलों का सहयोग प्राप्त कर सकते है. तिमाही अन्तिम भाग में मित्र, सहयोगी आपके लिये लाभकारी सिद्ध होगें. इस अवधि में मनचाहे स्थानों पर पदोन्नति के साथ, स्थानान्तरण प्राप्त हो सकता है.
मिथुन राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
तिमाही का आरम्भिक समय आपके लाभ वृ्द्धि को लेकर सचेत रहेगें. परन्तु मेहनत का फल आपको देर से प्राप्त होगा. शत्रुओं के कारण आपको धन हानि हो सकती है. इस अवधि में अधिकारी आपकी त्रुटियों को अनदेखा कर आपकी परेशानियों में कमी करेगें. व्यावसायिक क्षेत्र में निर्णयों के कारण योजनाओं में विलम्ब की स्थिति आ सकती है. आपका अनुभव, ज्ञान, पुरुषार्थ, तथा मनोबल सभी के सहयोग से तिमाही मध्य में लाभों में आपके प्रयासों में वृ्द्धि हो सकती है. तिमाही अन्त में इससे पूर्व के समय में की गई मेहनत के फलस्वरुप आपको फल मिलने आरम्भ हो सकते है.
मिथुन राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
आय का विस्तार होने से आपकी खुशियों में वृ्द्धि होगी. इस समय में पराक्रम में कमी के योग बने हुए है. व्यावसायिक क्षेत्र में अपने ज्ञान में बढोतरी करने के लिये विदेशी सम्पर्क काम आ सकते है. तथा यह आपके लाभों में वृ्द्धि का कारण बन सकता है. संचय को यथावत बनाये रखने के लिये आपको व्ययों पर नियन्त्रण रखना चाहिए.
तिमाही अन्त में उधार दिये गये धन से आपकी परेशानियां बढ सकती है. तिमाही के अन्त में जोश, उत्साह को बनाये रखने से आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी. फिर भी इस समय में अधिनस्थों के कारण कार्यो में देरी हो सकती है.
मिथुन राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
व्यावसायिक योजनाएं प्रयास, परिश्रम, विवेक और पुरुषार्थ से पूरी हो संचय का रुप लेगी. तिमाही मध्य में नये कार्य क्षेत्र बन सकते है. इस अवधि में नितिनिपुणता से आप अपने प्रतियोगियों को परास्त करने में सफल रहेगें. उच्चाधिकारी से ताल-मेल उतम होने के कारण व्यावसायिक कार्यो कि बाधाओं में कमी होगी. आर्थिक लाभ बाधित होकर प्राप्त होगें. इसलिये इन्हें मध्यम ही कहा जायेगा.
2011 में मिथुन राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय
मिथुन राशि का कैरियर व व्यावसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011आपको निर्णय लेते हुए संयम से काम लेना होगा. अपनी क्षमता से अधिक अपने व्यापारिक क्षेत्रों को फैलाना सही नहीं होगा. आपकी सफलता में दौड-धूप व विवादों का समावेश बना रहेगा. फरवरी माह में किये गये प्रयास सफल होगें. योजना पर कार्य आरम्भ करने तथा योजनाओं को लागू करने के लिये समय अनुकुल है. पद वृ्द्धि होने की संभावनाएं बन रही है. विदेश गमन हो सकता है. अधिनस्थों के सहयोग से आपकी स्वभाव में उत्साह का भाव देखा जा सकता है. आशा विपरीत कारणों से समय-समय पर बाधाएं आती रहेगी.
मिथुन राशि का कैरियर व व्यावसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
इस तिमाही में साझेदारी व्यापार का आरम्भ करना लाभकरी सिद्ध हो सकता है. शत्रु पक्ष बली रहेगा. इसके कारण अचानक से आय क्षेत्र में बाधाएं आ सकती है. तिमाही मध्य में भाग-दौड व बुद्धिमानी दोनों का पूर्ण लाभ आपको प्राप्त नहीं हो पायेगा. इस अवधि में किये गये कार्यो में एकाग्रता व लगन दोनों का समावेश रहेगा. व्यावसायिक व्ययों अत्यधिक रहेगें. तिमाही के अन्त में प्रयास, परिश्रम, विवेक का उपयोग सार्थक रहेगा. आर्थिक योग उतम बने हुए है.
अब तक रुकी हुई पदोन्नती इस समय में प्राप्त हो सकती है. प्रतिस्पर्धा, निवेश में सावधानी रखें अन्यथा आर्थिक कष्ट बढ सकते है.
मिथुन राशि का कैरियर व व्यावसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य अवधि में आपमें कार्यकुशलता का उत्साह बना रहेगा. व्यापारिक करार लेन-देन संभव होंगें. भागीदारी के कामकाजों में सफलता के योग बने हुए है. तिमाही के मध्य भाग में नई योजनाओं पर कार्य बाधित होकर आरम्भ होगा. परन्तु बाद में योजनाएं कार्य करने लगेगी. तिमाही अन्त में सहयोगी चाहकर भी आपको मदद नहीं कर पायेगें. उच्चाधिकारियों का व्यवहार आपके अनुकुल नहीं रहेगा. साथ ही अधिनस्थों को एक कार्य को कई बार समझाना पड सकता है. माह अन्त में अपना ध्यान लक्ष्यों पर बनाये रखें. तथा इधर- उधर के विषयों में अपनी व्यस्तता में कमी करे.
मिथुन राशि का कैरियर व व्यावसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस वर्ष कि अन्तिम तिमाही में आपको अपनी योग्यता के उपहार स्वरुप पदोन्नति प्राप्त संभावित है. मध्य भाग में आप अपने पराक्रम, साहस से अपने प्रतियोगियों को शान्त करने में सफल रहेगें. ध्यान भटकने से लाभ हानि में बदल सकते है. इसके अंतिम भाग में आपमें आलस्य का भाव आपके कार्यो में देरी कर सकता है. व्यावसायिक यात्राएं लाभकारी सिद्ध हो सकती है. वर्ष के अन्तिम समय में आपके अधिकारी आपकी परेशानियां बढा सकते है. इस समय में आप जोखिम लेकर कार्य करने से बचें.
2011 में मिथुन राशि के लिए स्वास्थ्य
मिथुन राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 2011स्वास्थ्य के लिये तिमाही का आरम्भ अनुकूल नहीं है. जल संबन्धी रोग शीघ्र प्रभाव डाल सकते है. निराशा वादी होने से बचें. यात्राओं में ऊंचे स्थान पर सावधानी बरते, चोट लग सकती है. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे. जीवन साथी का सहयोग इस समय में आपके साथ बना रहेगा. तिमाही मध्य में आपके स्वभाव में क्रोध भाव अधिक रहेगा. अधिक जोखिम, साहस लेकर कार्य करना स्वास्थ्य के लिये हितकारी नहीं रहेगा. इसके अन्तिम भाग में घूमने फिरने के लिये समय निकाल पाने के कारण, आपमें नया जोश व उर्जा शक्ति आने की संभावना बन सकती है.
मिथुन राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही के आरम्भ में आपका स्वास्थ्य सुख बना रहेगा. तिमाही के मध्य भाग में आपके स्वभाव में परिवर्तन आने की संभावनाएं बन रही है. ग्रह योगों के कारण आप चिन्ताशील हो सकते है. अत्यधिक सोच-विचार के कारण आपके मन में भ्रम की स्थिति रह सकती है. इस अवधि में जहां तक हो सकें आपको निराशा से बचना चाहिए.
तिमाही अंत में माता के स्वास्थ्य में कमी हो सकती है. संतान तथा जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिये यह समय शुभ रहेगा.
मिथुन राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य भाग में आपका सकारात्मक दृ्ष्टिकोण बना रहेगा. इस अवधि में आत्मविश्वास की अधिकता आपको निराशा की स्थिति से बचा सकती है. तिमाही के मध्य भाग में मन व्यर्थ के विषयों में भटकने की संभावनाएं बना रहा है. तिमाही के अन्त कि अवधि में व्यावसायिक कार्य आपके सरदर्द का कारण बन सकते है. जीवन साथी के स्वास्थ्य की कमी आपके कष्ट बढा सकती है. योग का सहारा लेने से आप स्वयं को चिन्ता मुक्त रखने में सफल हो सकते है. इसके अतिरिक्त अपने स्वभाव को बदलते हुए सहयोग भाव स्वयं में विकसित करें.
मिथुन राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अन्तिम तिमाही स्वास्थ्य को अनुकुल रखेगी. इस अवधि में अत्यधिक जोखिम पूर्ण कार्यो से बचें अन्यथा चोट लगने की संभावनाएं बनती है. संतान पर क्रोध करने से बचें. तथा स्नेह, शान्ति से स्थिति को संभालने का प्रयास करें. जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने के प्रयास में भाग-दौड आपकी शारीरिक थकावट का कारण बन सकती है. जीवन साथी का स्वास्थ्य आपकी चिन्ता का कारण बन सकता है. अन्य परिवार कारण भी मानसिक वैचारिक तनाव दे सकते है.
2011 में मिथुन राशि के लिए प्रेम संबन्ध
मिथुन राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 के आरम्भिक माह प्रेम संबन्धों के लिये उतम बने हुए है. ग्रहस्थ जीवन में सुख में कडवाहट व वाद-विवाद हो सकते है. तथा मित्र दांम्पत्य जीवन की दिक्कतें बढा सकते है. संतान सुख की प्राप्ति के योग बने हुए है. तिमाही मध्य के बाद विवाहेत्तर संबन्धों से बचना आपके दांम्पत्य जीवन के लिये हितकारी रहेगा. नये मित्र बनने के योग बन रहे है. तथा मित्रों के साथ यात्राओं के अवसर भी प्राप्त हो सकते है. प्रेम संबन्धों के चलते आपको पिता की नाराजगी का सामना करना पड सकता है.
मिथुन राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही के शुरु में प्रेम प्रसंगों में ध्यान अधिक रहेगा. इस अवधि में आप मित्र साथी से पूर्ण सहयोग कि अपेक्षा रखेगें. परन्तु तिमाही मध्य में प्रेम विषयों के लिये आप समय कम ही निकाल पायेगें. व्यावसायिक क्षेत्र में मित्र साथी से सलाह मशवरा लेना लाभकारी सिद्ध हो सकता है. तिमाही अन्त में इस विषय के मार्ग की सभी बाधाएं स्वत: दूर हट जायेगी. ऎसे में प्रेम संबन्ध को विवाह में बदलने की बातचीत सफलता पूर्वक की जा सकती है. पिता की ओर से इस कार्य में बाधाएं आ सकती है.
मिथुन राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य समय में आपके प्रेम संबन्ध आपके लिये अनुकूल सिद्ध होगें. इनके सहयोग से कई कार्य भी पूर्ण हो सकते है. नई विदेशी मित्रता हो सकता है. मध्य भाग में आपको मित्रों के साथ यात्राएं करने के अवसर प्राप्त हो सकते है. तिमाही के अन्त में आप अपने मित्र साथी को लेकर छोटी यात्राओं पर जायेगें. विपरित लिंग विषयों में आपकी सहभागिता बढ सकति है. प्यार और नए रिश्ते बनाने के लिहाज से यह समय काफी अच्छा है. इस समय में आप अपने मित्रों के साथ अपने शौक पूरे कर सकते है.
मिथुन राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इसके आरम्भिक समय में प्रेम प्रसंग में विरोधियों के कारण बाधाएं आ सकती है. तिमाही मध्य में कुछ पुराने मित्रों में कमी होकर, नये मित्र बनने के योग बन रहे है. परन्तु ये नये प्रेम संबन्ध आपको कष्ट देकर जा सकते है. इस अवधि में बने मित्रों विश्वसनीय नहीं रहेगें. इसके विपरीत पुरानी मित्रता प्रेम का रुप ले सकती है. शत्रु पक्ष बली होने के कारण संबन्धों को बचाने के लिये विशेष सावधानी की आवश्यकता रहेगी. तिमाही अन्त में विपरीत लिंग के साथ समय व्यतीत होने की संभावनाएं बन रही है.
2011 में मिथुन राशि के लिए घर- परिवार
मिथुन राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 के शुरु में दांम्पत्य जीवन के सुख में कमी रहेगी. क्रोध करने से विवाद उत्पन्न हो सकते है. शान्त होकर सामान्य बातचित के माध्यम से समस्या को सुलझाने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन की स्थिति कष्टकारी बनी हुई है. इस समय में अपने किसी रिश्तेदार को धन उधार देने से बचना सही रहेगा. अन्यथा धन वापस न मिलने की संभावनाएं बन रही है. तिमाही मध्य भाग में जीवन साथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है. इस तिमाही के अंतिम भाग में परिवार में कोई शुभ उत्सव संपन्न होने की संभावनाएं बन रही है.
मिथुन राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही के शुरु में जीवन साथी की ओर से संबन्धों को सुधारने की पहल हो सकती है. परन्तु आपकी ओर से इस संबन्ध में परेशानियां आने की संभावनाएं बन रही है. इसके मध्य भाग में पडौसियों व रिश्तेदारों के द्वारा आपके कार्य पूरे हो सकते है. तिमाही के अन्त में दांम्पत्य जीवन की सभी बाधाएं दूर हो, स्थिति आपके अनुकुल होने की संभावना बन रही है. परिवार का सहयोग भी इस अवधि में आपके साथ रहेगा. इस अवधि में जीवन साथी के साथ लम्बी यात्राओं पर जा सकते है.
मिथुन राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस अवधि में मित्रों का सहयोग प्राप्त करने में आपको खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है. अवधि के मध्य भाग में आप का अधिकतर समय मित्रों के साथ अपने संबन्धों को सुधारने में लग सकता है. इसके अतिरिक्त इस अवधि में दांपत्य जीवन के विषयों में क्रोध की स्थिति से बचना उचित रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे और अपने परिवार, मित्रों आदि से निकटता भी बनाये रखेंगे.
मिथुन राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
दांम्पत्य जीवन में उतार-चढाव बने रहने कि संभावना बन रही है. इस अवधि में आप नया वाहन लेने का सोच सकते है. मित्र आपके परिवार के कार्यो में मदद कर सकते है. इसकी मध्य अवधि में संतान पर बढते व्यय आपकी परेशानी का कारण बन सकते है. साल के अतं में संतान व जीवन साथी के साथ मौज- मस्ती के अवसर मिलने के योग बन रहे है. इस समय में संतान जिद्दी व हठी हो सकती है. खर्च पर नियंत्रण रखें. अनायास खर्च विशेष रूप से होगा.
No comments:
Post a Comment