2011 राशिफल सिंह राशि
Hindi Rashifal Simha Rashi 2011
सिंह राशि की स्वभावगत विशेषताएं
आप स्वभाव से उत्साही है. उदार प्रकृ्ति है. आप में गजब की अभिनय कुशलता है. परन्तु समय-समय पर आपको अपने गुणों की प्रशंसा की विशेष चाह होती है. आपकी योग्यताएं प्रोत्साहित होने के बाद ही विकसित हो पाती है. आपमें नेतृ्त्व की अदभुत क्षमता है. आपको अपने क्रोध को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. आप स्वभाव से द्र्ढ निश्चयी है. आप में रचनात्मकता का भाव है. आप पूरे जोश के साथ कार्य करते है. सिद्धान्तो व अनुशासित ढंग से कार्य करना आपकी प्रवृ्ति है.
आपके निर्णयों में स्थिरता का भाव रहता है. प्रेरणा के बिना आपके आत्मविश्वास में कमी रहती है. आप स्वभाव से कुछ कठोर है. जिसमें कमी का आपको प्रयास करना चाहिए. अपने लक्ष्यों से आपका ध्यान विचलित नहीं होता है. विचार करने के बाद ही आप कोई कदम उठाते है. आपको अपने सम्मान की चिन्तां रहती है. इसलिये आप पूरी निष्ठा से कार्य करते है.
2011 में सिंह राशि के लिए आर्थिक मामले
सिंह राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 के शुरु में आर्थिक कार्यो में वाद- विवाद की स्थिति बनते काम बिगाड सकती है. प्रतियोगियों की नितियों को परास्त करने के उद्धेश्य से आप इस अवधि में प्रशासनिक कार्यो में व्यस्त रह सकते है. संचय में वृ्द्धि इस समय में मन्द गति से होगी. तिमाही मध्य भाग में आपको व्यवसायिक क्षेत्र में चोरी, धोखे और सहयोगियों से मतभेदों का सामना करना पड सकता है.
पुरुषार्थ में वृ्द्धि करने से आर्थिक क्षेत्र प्रबल होगा. व्यवसायिक यात्राओं के कार्यक्रम बनकर स्थगित होते रहेगें. तिमाही अन्त में दैनिक कार्यो के व्यय बढ जायेगें. लम्बी अवधि कि यात्राओं से लाभ प्राप्ति के योग बने हुए है. आर्थिक नितियों की कमियां आपके धन हानि की संभावनाएं बना सकती है.
सिंह राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
इस अवधि में आर्थिक पक्ष सुदृढ होने के कारण आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा. इसके फलस्वरुप मनोबल में वृ्द्धि होगी. तिमाही आरम्भ में अपना ध्यान लक्ष्यों पर स्थिर बनाये रखें. तिमाही मध्य में नियोजन की कमी से योजनाओं के कार्य में विलम्ब हो सकता है. निर्णय दूरदर्शिता से लें, इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटी आपके आर्थिक स्थिति में कमी कर सकती है. मध्य अवधि में विदेशी योजनाओं पर धन विनियोजन लगाना उचित नहीं है. तिमाही के अंत में अपने अनुभव व योग्यता का कुश्लता से प्रयोग करने पर विदेश से धन लाभ की संभावनाएं बन सकती है. व्ययों में अनियमितता की स्थिति बनी रहेगी.
सिंह राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
वर्ष की मध्य अवधि में आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर पहले से अधिक सक्रिय हो जायेगें. अपनी रचनात्मक्ता का प्रयोग व्यवसायिक क्षेत्र में करेगें. तथा प्रबन्ध विषयों पर अपने नियन्त्रण को बढायेगें. व्यवसायिक व्ययों में कमी करने का प्रयास करेगें. वितिय नितियों की समीक्षा कर सकते है.
तिमाही के आरम्भिक समय में निर्णय लेते समय आप दुविधा की स्थिति में हो सकते है. परन्तु तिमाही के अन्त समय में आत्मविश्वास का भाव आपकी इस दुविधा कि स्थिति का निवारण करेगा. इस अवधि में विदेशी योजनाओं से लाभ प्राप्ति हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय में नया कामकाज आएगा. साधारण जोखिम रखना उचित रहेगा. इस समय में आपके लाभ संचय का रुप लेगें.
सिंह राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस अवधि में आर्थिक स्थिति में नियमित सुधार होगा. व्यवसायिक समझौते होने से शत्रुओं में कमी होगी. इस समय में आर्थिक लेन-देन बने रहेगे. समय पर लाभ व आमदनी की के अवसरों बनेगें. सहयोगियोम व अधिकारियों का सहयोग इस समय में आपके साथ सकारात्मक बना रहेगा.
तिमाही मध्य में अचानक से लाभों में आने वाली कमी से कुछ समय के लिये आप निराशावादी हो सकते है. इस समय मानसिकता में बदलाव की आवश्यकता रहेगी. तिमाही के अन्त तक समय को अनुकूल होने में समय लग सकता है. इस अवधि में सिद्धान्तो में लोच का भाव बनाये. कठोर होने से काम नहीं बनेगें.
2011 में सिंह राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय
सिंह राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011व्यवसायिक सफलता के पक्ष से 2011 के शुरु में आपकी व्यस्तता पूरी तरह से कार्यक्षेत्र में बनी रहेगी. कार्य की तकनीकों में परिवर्तन किया जा सकता है. आधुनिक पद्वतियों को व्यवसायिक क्षेत्र में प्रयोग करना इस समय लाभकारी सिद्ध हो सकता है. नौकरी या स्थानान्तरण की प्रतिक्षा होने पर इस समय प्रयास कर सकते है.
तिमाही के अन्त में ऋण लेन-देन के कार्य सरलता पूर्वक किये जा सकते है. व्यवसायिक यात्राएं आपके व्ययों की अधिकता का कारण बन सकती है. आत्मविश्वास कि स्थिति के कारण कार्यक्षेत्र की बाधाओं में कमी आयेगी. इस समय में शेयर बाजार में धन विनियोजन करना उचित नहीं है.
सिंह राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
2011 की दूसरी तिमाही के शुरु में साझेदार आपको लाभ देकर जायेगें. कोई नई साझेदारी आरम्भ की जा सकती है. आशा के विपरीत स्त्रोतों से लाभ प्राप्ति आपको हैरान करेगी. इसके मध्य की अवधि में सहयोगी आपका दांहिना हाथ साबित होगें. परन्तु अधिनस्थों के कारण कार्यो में विलम्ब हो सकता है. तिमाही अन्त में शेयर बाजार में धन विनियोजन के भी शुभ योग बने हुए है. समय पडने पर अधिकारी आपका मार्ग प्रसस्त करते रहेगें. अधिकारियों के अनुशासनात्मक रुख का विरोध करने के स्थान पर उनकी सलाह से काम करना उचित रहेगा.
सिंह राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस अवधि के शुरु में व्यवसायिक क्षेत्र का विस्तार हो सकता है. बडी योजनाओं पर कार्य आरम्भ हो सकता है. इसके मध्य की अवधि में कार्यो हेतू विदेश यात्राओं पर जा सकते है. व्यवसायिक व्यय अत्यधिक बढ जायेगें. इन व्ययों का अधिकतर भाग व्यर्थ रहेगा. तिमाही के अन्त में योजनाओं पर आपकी व्यक्तिगत देख - रेख बनी रहने से पुरुषार्थ बनाये रखने से योजनाओं में गति बनी रहेगी. कार्यो के प्रति आपका सकारात्मक दृष्टिकोण इस अवधि की बाधाओं में कमी करेगा. प्रयास, परिश्रम, विवेक का उपयोग सार्थक रहेगा. तिमाही अंत में वितिय विषयों में बाधाओं के योग बने हुए है. प्रतियोगी आपको कष्ट नहीं दे पायेगें.
सिंह राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
आपके सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे जिससे आपको सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. इस अवधि में पहले से किये गये कार्यो के लाभ मिलने शुरु हो जायेगें. इस समय में शहर के आसपास के क्षेत्रों की यात्राएं व्यवसायिक सफलताएं दे सकती है.
तिमाही के इस भाग में आपको बौद्धिक कार्यो में सफलता प्राप्त होने के योग है. बिजनेस में इस दौरान कोई जोखिम वाला काम न करें, घाटा लग सकता है और आपका करियर भी प्रभावित हो सकता है. प्रतियोगियों को लेकर चिन्तित न हों, वे आपको हानि नहीं पहुंचा पायेगें. जाँब बदलाव के प्रयास किये जा सकते है.
2011 में सिंह राशि के लिए स्वास्थ्य
सिंह राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 में संतान के कष्टों से आपको परेशानी हो सकती है. तिमाही मध्य में बडी हुई महत्वकांक्षाएं चिन्ता शील बनाये रखेगें. इसके मध्य की अवधि में आपको अपनी संतान के स्वास्थय का ध्यान रखें. तिमाही के इस भाग में आप का मनोबल उच्च बना हुआ है. इसके मध्य की अवधि में आपका स्वास्थ्य प्रतिकूल हो सकता है.
इसके मध्य भाग में जाँब क्षेत्र में बनी हुई बाधाएं आपके स्वभाव में अल्पकाल के लिये निराशा भाव आ सकता है. मन को शान्तचित रखें. इससे दांम्पत्य जीवन में सौहार्द बना रहेगा. संतान स्वास्थय पर इस समय आपको अत्यधिक व्यय करने पड सकते है.
सिंह राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही के शुरु में आपके जीवन साथी के स्वास्थय में उतार-चढाव लगे रह सकते है. परन्तु माता का स्वास्थय इस समय में आपके लिये चिन्ताएं लेकर आ सकता है. तिमाही के मध्य भाग में आप के स्वभाव में क्रोध का भाव अधिक रहेगा. जिससे आपके परिवार के साथ संबन्ध खराब हो सकते है. इसके साथ ही आत्मविश्वास की स्थिति भी आपके लिये शुभ बनी हुई है. इस समय में आपमें रोगों से लडने की शक्ति आपमें अधिक बनी हुई है. इसके फलस्वरुप शारीरिक रोग आपको शीघ्र प्रभावित नहीं कर पायेगें. इसलिये तिमाही अन्त में आपका स्वास्थय अनुकुल बना रहेगा.
सिंह राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
जुलाई 2011 की अवधि में स्वास्थय संबन्धी परेशानियां कम ही आने आयेगी. माता के प्रति अपने व्यवहार को बदलने का प्रयास करें. तिमाही के मध्य की अवधि में माता के स्वास्थ्य की कमी आपकी चिन्ताएं बढा सकती है. इस समय में आपके अपनी माता से वैचारिक मतभेद उत्पन्न होकर परिवार की सुख - शान्ति में कमी कर सकती है. तिमाही के अंतिम भाग में पारिवारिक चिन्ताएं रहेगी. इससे आपके मानसिक कष्ट बढ सकते है.
सिंह राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 वर्ष की अंतिम तिमाही स्वास्थय के पक्ष से अनुकूल रहेगा. माता के साथ अपने संबन्धों को मधुर बनाने का पूर्ण प्रयास करें. माता के शारीरिक कष्ट बढने की सम्भावनाएं बन रही है. इसके कारण आपकी चिंताएं बढ सकती है. तिमाही अन्त में इधर- उधर की भाग -दौड आपको थकावट का अनुभव करा सकती है. इसकी अंतिम अवधि में स्वास्थय सुख की कमी हो सकती है. इस अवधि में अनिद्रा तथा आराम करने के अवसर कम प्राप्त होगें. फिर भी भौतिक सुख - सुविधाएं आपको सुख कम दे पायेंगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है.
2011 में सिंह राशि के लिए प्रेम संबन्ध
सिंह राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 2011प्रेम विषयों के लिये इस वर्ष का आरम्भिक समय अनुकूल रहेगा. पहले की अपेक्षा इस समय में आप प्रेम प्रसंगों की स्वयं पहल कर सकते है. परन्तु निर्णय सोच- समझ कर अलेने की आवश्यक्ता है. अन्यथा इस समय में आपको प्रेम प्रसंगों में कष्ट प्राप्त हो सकते है. अपने मित्र साथी पर इस समय में बन रहा अविश्वास का भाव आपकी परेशानियां बढा सकता है. परन्तु विपरीत लिंग के लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी.
तिमाही के मध्य में आपकी मित्रता प्रेम संबन्धों में बदल सकती है. प्यार और नए रिश्ते बनाने के लिहाज से यह समय काफी अच्छा है. इसकी अंतिम अवधि में दूसरों के कारण परेशानियाँ आ सकती है.
सिंह राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
तिमाही की इस अवधि में आप अपने परिवार की सहमति के विपरीत जाकर आप मित्र साथी के साथ विवाह संबन्धी कदम उठा सकते है. आपके लिये उचित रहेगा कि आप ऎसा कोई भी निर्णय बेहद सोच- समझ कर करें. इसके मध्य समय में अपने मित्रों के साथ आप भ्रमण के लिये जायेगें. दांम्पत्य जीवन में इस समय में स्नेह की कमी हो सकती है. दैनिक जीवन के कार्यो को लेकर ग्रहस्थ जीवन में मनमुटाव की स्थिति बनी रहनी की संभावनाएं बन रही है.
सिंह राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य समय में प्रेम विषयों के मध्य की सभी बाधाएं दूर होकर, सुख की स्थितियां बनेगी. मित्र साथी के साथ आपका जो अविश्वास भाव बना हुआ था. वह अब दूर हो जायेगा. यह समय स्नेह व मित्रताओं के अनुकूल है. परन्तु फिर भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न दिखाएं. जो रिश्ते बनायें, उन्हें निभाने का पूरा प्रयास करें. इससे आपका सम्मान बना रहेगा. इस समय में बन रहा निराशा का भाव, प्रेम विषयों में आपकी रुचि में कमी कर सकता है. परन्तु यह स्थिति अल्प समय के लिये है, इसलिये धैर्य से काम लेना उचित रहेगा.
सिंह राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में प्रेम विषयों को विवाह का रुप दिया जा सकता है. इस समय में आरम्भ हूई नई मित्रता लम्बी अवधि तक आपके साथ रहेगी. फिर भी अधिक नये मित्र न बनाये. तिमाही के मध्य समय में आप यात्राओं में व्यस्त रहने के कारण अपने मित्र साथी को कम समय दे पायेगें. तिमाही की अन्तिम अवधि में आपको स्नेह व सहयोग की कमी महसूस हो सकती है. प्रेम प्रसंगों में मित्रों का सहयोग सहजता से प्राप्त हो सकता है. ऎसे में आप अन्य विषयों में फंसे हो सकते है. विदेशी मित्र से मुलाकात के प्रसंग बन सकते है.
2011 में सिंह राशि के लिए घर- परिवार
सिंह राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 के शुरु में आप स्वयं को विवाहेत्तर संबन्धों से दूर रखने का प्रयास करें. प्रथम माह के अन्त से ही इस विषय से संबधित परेशानियां आरम्भ हो सकती है. सामान्यता आप दोनों के मध्य जो तनाव की स्थिति बनी होती है. वह इस समय में बढ सकती है. ऎसे में अगर दोनों ही रिश्तों से अधिक अहंम भाव को महत्व देंगें तो ग्रहस्थ जीवन की स्थिति गंभीर होने की संभावना बन रही है. फिर भी तिमाही अन्त में आप अपनी ओर से रिश्तों को मधुर बनाने का प्रयास कर सकते है. इस कार्य में अपनी माता कि सलाह लेना लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
सिंह राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस अवधि में बढे हुए पारिवारिक कष्ट आपके दांम्पत्य जीवन के सुख को प्रभावित कर सकते है. आप दोनों के मध्य सौहार्द व स्नेह की सदैव कमी रहती है. इसके कारण से आप दोनों में शीघ्र ही गलतफहमियां आ जाती है. तिमाही के मध्य भाग में आप दोनों की दूरियों को दूर करने के लिये आपके मित्र आपको सहयोग कर सकते है. इसके अंतिम समय में आप अपनी संतान के साथ कुछ समय व्यतीत करेगें. माता-पिता के सुख में सामान्य कमी आपको अनुभव हो सकती है.
सिंह राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
संतान तथा परिवार के लिये यह तिमाही पहले कि अपेक्षा अनुकूळ रहेगी. इस समय में जीवन साथी के स्वभाव का जिद्ध का भाव कम होने के कारण संबन्धों की मधुरता मध्यम स्तर की रहेगी. तिमाही मध्य में माता के साथ आपके तनाव बढ सकते है. इस अवधि में संतान आपके सम्मान में कमी कर सकती है. पर यह स्थिति लम्बे समय के लिये नहीं होने के कारण आप इसे गंभीरता के साथ न लें. पारिवारिक तनाव आपकी चिन्ताओं को बढा सकता है. ऎसे में परिवार के सदस्यों पर आपका क्रोध करना उचित नहीं रहेगा.
सिंह राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस अवधि में आपके परिवार में कोई शुभ उत्सव संपन्न हो सकता है. परन्तु माता के साथ आपके सम्बंध गम्भीर बने हुए है. वर्ष कि अन्तिम तिमाही में आपकी संतान का शिक्षा में कम मन लग सकता है. इसके फलस्वरुप आप अपनी संतान पर अधिक ध्यान देने लगेगे. तिमाही की अंतिम अवधि में आपका सारा ध्यान अपनी माता के साथ अपने संबन्ध सुधारने में लग सकता है. इसके अतिरिक्त इस समय में आप कुछ समय निकाल कर अपने जीवन साथी के साथ घूमने फिरने भी जा सकते है.
No comments:
Post a Comment