"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

Dec 28, 2010

कन्या






2011 राशिफल कन्या राशि
Hindi Rashifal Kanya Rashi 2011

Yearly Horoscope 2011 for Virgo Moon Sign

कन्या राशि की स्वभावगत विशेषताएं

आप व्यवहारिक प्रकृ्ति के है. आपको भले-बुरे की पहचान है. तथा स्वभाव से आप अन्तर्मुखी है. आप में लोचनात्मक गुण है. आपके प्रति विपरीत लिंग में विशेष रुप से आकर्षण रहता है. इसका कारण आपके व्यक्तित्व में आकर्षण का भाव होना है. आप को अपनी उर्जा को व्यर्थ नष्ट होने से बचना चाहिए.

आप साधनों का कुशलता के साथ प्रयोग करना जानते है. आप चतुर है. तथा आप प्रसन्न रहने की कोशिश करते है. आपको अपने मित्रों में लोकप्रियता प्राप्त है. आप को एक से अधिक भाषा का ज्ञान हो सकता है. आप सदैव सफलता के लिये अग्रसर रहते है. आप बौद्धिक कार्य करने की योग्यता रखते है. आप को कई विषयों की जानकारी हो सकती है. आप गुणी है. तथा अपने लाभ के लिये आप सत्य बोलने से बचें. आपको निर्णय लेने में कुशलता प्राप्त है.

2011 में कन्या राशि के लिए आर्थिक मामले

कन्या राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
आर्थिक पक्ष से 2011 के आरम्भ की तिमाही यात्राओं से लाभ प्राप्ति की संभावनाएं लेकर आयेगी. छोटी यात्राओं से इस समय विशेष शुभ योग बने हुए है. आपकी आर्थिक स्थिति को बल देने में आपके ज्ञान व आपकी योग्यता का भी अंश रहेगा. परन्तु भी यात्रा के दौरान सावधानी का प्रयोग करें. लाभ बढने से संचय का भी विस्तार होगा. तिमाही की अंतिम अवधि उन्नति व सफलता के पक्ष से उतम रहेगी. इस समय में आपके अधिकारी समय पडने पर आपके साथ खडे मिलेगें. इस अवधि की सफलता में स्त्रियों की भूमिका भी अहम रहेगी.

कन्या राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही में आपकी आर्थिक स्थिति आरम्भ में बाधित होगी. परन्तु शीघ्र ही स्थिति में सुधार हो जायेगा. साझेदारी व्यापार पूर्ण लाभ देगें. इस अवधि में साझेदारों की स्थिति विश्वसनीय बनी हुई है. तिमाही की अंतिम अवधि में प्राप्त होने वाले लाभों में विदेश स्थान प्रमुख रहेगें. इस समय में संचय की भी अधिकता रहेगी. इस भाग में शेयर बाजार में धन विनियोजन लाभकारी सिद्ध हो सकता है. व्यवसायिक व्यय यात्राओं से सम्बधित रहेगे. इसके अतिरिक्त आपकी रुचियों में आने वाला बदलाव के कारण आपके कार्यो में एक विशेष रचनात्मकता का भाव देखा जा सकता है.

कन्या राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य की अवधि में आर्थिक स्थिति का सुधार होगा. इसका श्रेय आपकी बुद्धिमानी व चतुरता को जाता है. इस अवधि में सही व समय पर निर्णय लेना भी आपके लाभों में वृ्द्धि करेगा. इस समय में आप व्यवसायिक क्षेत्र की चोरी व धोखों से बचके रहने से आर्थिक स्थिति को स्थायित्व दिया जा सकता है. इ़सके साथ ही आप पर बेवजह इल्जाम लग सकते है. सावधानी न बरतने से मान-हानि के योग बने हुए है. इस समय में कुछ समय के लिये आपके शत्रु प्रभावी हो सकते है. तिमाही के अंत समय में अपनी कलात्मकता का प्रयोग करना आपके लिये लाभकारी सिद्ध होगा.

कन्या राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में यात्राओं की अधिकता आपकी आथिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है. इसकी मध्य की अवधि में लाभ क्षेत्र बाधित हो सकते है. ऎसे में अपने लाभों को बनाये रखने के लिये आपको स्त्रिओं पर अधिक विश्वास करने से बचना चाहिए. इसकी अंतिम समय में योग आपके अनुकूल हो जायेगें. परन्तु इस समय में यात्राओं को स्थगित करना उचित रहेगा. वितिय योजनाओं का कार्य कुछ समय के लिये विलम्बित हो सकता है. निर्णयों में देरी के कारण योजनाओं के कार्य में देरी हो सकती है.

2011 में कन्या राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय

कन्या राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 का वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में विशेष लाभकारी सिद्ध होगा. इस समय में यात्राओं के द्वारा अपने लाभ बढा सकते है. व्यवसायिक विषयों में जीवन साथी की सलाह ली जा सकती है. मध्य अवधि में जाँब परिवर्तन से आप अपने पद व आय दोनों में वृ्द्धि कर सकते है. इसके अलावा इस समय आपके साझेदारों के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है. इस समय में अधिकारियों के सहयोग में कमी हो सकती है. सहयोगी इसके विपरीत आपके साथ नजर आयेगें. तिमाही अन्त में बढे हुए व्यय आपकी परेशानियां बढा सकते है.

कन्या राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
इस समयावधि में आप अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर सकते है. बडी योजनाओं पर कार्य आरम्भ हो सकता है. इससे योजनाओं के लाभ कुछ समय के लिये रुक सकते है. तिमाही की मध्य अवधि में इसक्से पूर्व किये गये कार्यो के लाभ मिलने आरम्भ हो जायेगें. परन्तु तिमाही के अंतिम समय में पुरुषार्थ भाव बनाये रखने से व्यवसायिक क्षेत्र की बाधाओं में कमी हो सकती है. इस अवधि में बौद्धिक योग्यता आपमें अधिक रहेगी. कार्यो को समय पर पूरा करने की चिंता के कारण आपमे निराशा का भाव ला सकती है. इस समय में विदेश में जाँब की कोशिश सफल हो सकती है.

कन्या राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस तिमाही के शुरु में पराक्रम से किये गये कार्यो में आपको सफलता मिलेगी. इस अवधि में आपके मित्र-शत्रु दोनों की आपको हानि पहुंचा सकते है. इसलिये मित्रों पर अधिक विश्वास करने पर धोखे मिलने की संभावनाएं है. तिमाही की मध्य अवधि में पदोन्नति के प्रयासों में सफलता प्राप्ति की जा सकती है. संचित धन से आप विदेश यात्राएं करने का कार्यक्रम बना सकते है. इस अवधि में धन ऋण पर लेने से बचें. इस तिमाही से अधिनस्थ आपके विश्वसनीय बन आपके महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा करने में आपको सहयोग करेगें. बढते हुए व्यय आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकते है.

कन्या राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की इस अवधि में आपमें बुद्धिमानी, कलात्मक्ता, आत्मविश्वास आदि सकारात्मक भाव बने होने के कारण इस अवधि में किये गये प्रयासों के अनुरूप लाभ मिलने की संभावना बन रही है. तिमाही की मध्य अवधि में परिवार का सहयोग आपके व्यवसायिक सफलता को बढा सकता है. इस अवधि में प्रतियोगियों को परास्त करने में आप सफल होगें. यात्राएं करते हुए सावधानी रखनी उचित रहेगी. विशेष व बडी योजनाओं से संबन्धित निर्णय लेते समय आपको दूरदर्शिता से काम लेना चाहिए.

2011 में कन्या राशि के लिए स्वास्थ्य

कन्या राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 की प्रथम तिमाही स्वास्थय के लिहाज से सामान्य रहेगी. इस समय में आपको कान की बीमारियों का सामना करना पड सकता है. आपके स्वभाव में मधुरता की कमी तथा हठ का भाव रहेगा. इसकी मध्य अवधि में विशेष रुप से आपको अपनी माता के स्वास्थय का ध्यान रखना होगा. व्यवसायिक यात्राओं के योग आपको थकावट का अनुभव करा सकते है. इसकी अंतिम अवधि में स्वास्थय नरम हो सकता है. तथा स्वास्थय संबधी विषयों पर व्यय बढ सकते है. इस समय में जीवन साथी का सहयोग आपके साथ बना हुआ है.

कन्या राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
दूसरी तिमाही का शुरु के समय में आपको त्वचा संबन्धी रोग शीघ्र प्रभावित कर सकते है. तिमाही मध्य में बौद्धिक कार्यो में आपको सहयोग कम प्राप्त होगा. अपने स्वभाविक गुणों को बनाये रखने से आप संतान से अपने संबन्धों को मधुर बनाये रखेगें. तिमाही मध्य में जीवनसाथी का स्वास्‍थ्‍य चिंता का कारण बन सकता है. इसकी अंतिम अवधि में आपको स्वास्थय सुख की प्राप्ति होगी. इस समय में यात्राओं में शारीरिक कष्ट प्राप्त हो सकते है. दुर्घटना, चोट से सावधानी बरतें. इस समय में आपके पिता का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है.

कन्या राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 साल के मध्य की अवधि में स्वास्थय आपके अनुकूल बना रहेगा. माता-पिता का स्वास्थय कुछ कमजोर हो सकता है. इस समय में आप को अपने भोजन सम्बन्धी आदतों पर पूर्ण नियन्त्रण रखना उचित होगा. ऎसे में वसा युक्त भोजन से जहां तक बचे आपके लिये हितकारी रहेगा. बढते कार्यो का मानसिक दबाव आपकी निद्रा में कमी की सम्भावनाएं बना रहा है. इस अवधि में पूर्ण आराम लेने से आपको लाभ मिलेगा.

कन्या राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस अवधि में मित्रों से मिलने वाले धोखे आपके मानसिक कष्ट बढा सकते है. इस प्रकार की स्थिति का सामना न करना पडे इसके लिये आप मित्रों पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें. तिमाही मध्य में इसके कारण आपके सुख में कमी हो सकती है. पिता के स्वास्थय में बनी ही कमी से चिन्ताएं बढ सकती है. बातचीत में शब्दों का प्रयोग सावधानी के साथ करें, इससे आपके कष्ट बढ सकते है. अधिक जोखिम लेना शारीरिक कष्ट दे सकता है.

2011 में कन्या राशि के लिए प्रेम संबन्ध

कन्या राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 की पहली तिमाही के शुरु में मित्र साथी का सहयोग आपके भाग्य की बाधाओं में कमी करेगा. आरम्भिक समय में मित्रों के साथ समय व्यतीत कर सकते है. इसकी मध्य अवधि में प्रेम संबन्धों में उतार -चढाव की स्थिति बनी रहेगी. आपकी व्यस्तता व्यवसायिक क्षेत्र में अधिक होने के कारण आप मित्र साथी के लिये समय कम निकाल पायेगें. प्यार और रिश्ते बनाने के लिये यह समय आपके अनुकूल नहीं है. इसकी अंतिम अवधि में आपके व अपने मित्र साथी के मध्य संप्रेषण की कमी से कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है.

कन्या राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
प्यार और नये मित्र बनाने के लिये आपको कुछ समय प्रतिक्षा करनी चाहिए. समय अभी इस समय अनुकूल नहीं है. विपरीत लिंग के लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ सकती है. इसके मध्य की अवधि में आपके मित्रों की संख्या में वृ्द्धि हो सकती है. मित्रों के साथ घूमने फिरने के कार्यक्रम बन सकते है. इस समय में जीव साथी का योगदान आपके साथ बना रहेगा. तिमाही के अन्त में मित्र साथी के स्वभाव में अहंम का भाव आने से प्रेम संबन्धों में परेशानियां आने की संभावना बन रही है.

कन्या राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य से नये रिश्ते तथा प्यार के लिए उतम रहेगा. इस समय मित्र साथी के द्वारा अनेक कार्य पूरे हो सकते है. कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण का भाव आ सकता है. मध्य अवधि में इन मित्रता संबन्धों की प्रगाढता बढ सकती है. ऎसे में प्रेम विषयों के लिये आपके व्ययों में वृ्द्धि होग. तिमाही के अंतिम समय में प्रेम प्रंसगों के कारण आपके व्यवसायिक लाभ कुछ हद तक प्रभावित हो सकते है. जिनके कारण आप कुछ चिंतायुक्त हो सकते है. इस अवधि में स्नेह व समन्वय बनाये रखने के लिये आप को प्रेम विषयों को पहले से अधिक समय देना पड सकता है.

कन्या राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में आपका पूरा समर्पण प्रेम विषयों में रहेगा. यह अवधि नये रिश्ते व मित्र बनाने के अनुकूळ नहीं है. इस अवधि में बनाये गये मित्र विश्वसनीय नहीं रहेगें. परन्तु इस से पूर्व जो रिश्ते व मित्र बने है. उनके लिये यह समय उतम रहेगा. इस अवधि का काफी समय आप विपरीत लिंग के साथ व्यतीत करेगें. तिमाही मध्य में आप यात्राओं व मित्रों के साथ भ्रमण में आनन्द का अनुभुव करेगें. अपनी रुचि व शौक पूरे करने के ल्ये समय की शुभता बनी हुई है. तिमाही की अंतिम अवधि में मित्रों के भरोसे कोई कार्य छोडना उचित नहीं रहेगा.

2011 में कन्या राशि के लिए घर- परिवार

कन्या राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 के साल की प्रथम तिमाही दांपत्य जीवन के लिये सुखमय रहेगी. परन्तु इसके लिये आपको अपने जीवन साथी पर क्रोध करने से बचना होगा. माता और आपके विचार एक दूसरे से विपरीत हो सकते है. परन्तु पिता का स्नेह व सहयोग आपके साथ बना हुआ है. नये मित्र आपके परिवार की सुख - शान्ति को प्रभावित कर सकता है. इसके मध्य की अवधि में आपके स्वभाव में जिद्ध व हठ का भाव हो सकता है. इस समय में परिवार में वृ्द्धि के योग बने हुए है. संतान का स्वास्थय आपके लिये इस समय में चिता का कारण हो सकता है.

कन्या राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही में आपका कठोर व सिद्धान्तवादी होना आपके दांपत्य जीवन की खुशियों को प्रभावित कर सकता है. इसके मध्य की अवधि में परिवार आपकी सफलताओं के कारण हर्ष का माहौल हो सकता है. ऎसे में उत्सव या खुशी मनाने के लिये आप परिवार के लिये विशेष व्यय करेगें. इस समय में अपनी माता से आपके संबन्धों में सुधार आना आरम्भ हो जायेगा. पर जहां तक हो सके आप तिमाही अन्त में अपने मित्रों पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें. परिवार की सहयोग आपके साथ बना हुआ है. आप अपने परिवार के लिये नया वाहन लेने का विचार बना रहे है. तो अभी कुछ समय रुकना उचित रहेगा.

कन्या राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 की मध्य अवधि से परिवार के सदस्यों में स्नेह व समन्वय की स्थिति बनी रहेगी. दांपत्य जीवन का सुख इस समय में बाधित हो रहा है. इसके मध्य की अवधि में आप के स्वभाव में निराशा का भाव आपके ग्रहस्थ जीवन को प्रभावित करेगा. इस समय में आप अपनी माता पर क्रोध करने से बचें. इससे आपके सुखों में कमी होगी. इसके अलावा पिता के साथ आप जिन विषयों पर सहमत न हों, उन्हें बातचीत से निपटाने का प्रयस किया जा सकता है. तिमाही अंत में विपरीत लिंग में रुचि आपके दांपत्य जीवन के लिये सही नहीं रहेगी.

कन्या राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की इस अवधि में आपको परिवारिक रिश्तेदारों से संबन्धी कोई अशुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपके मित्रों की भूमिका आपके लिये संशय युक्त हो सकती है. तिमाही मध्य में आपके द्वारा परिवार की सुख - शान्ति में कमी हो सकती है. इससे बचने के लिये आप अपनी वाणी में मधुरता को बनाये रखें. तथा परिवार के साथ यात्राओं के योग बने हुए है. वर्ष का अंतिम माह आपके दांपत्य जीवन के लिये अनुकूळ नहीं रहेगा. इस समय में क्रोध व तनाव कि स्थिति बनी हुई है.

No comments:

Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews