"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

Dec 28, 2010

तुला







2011 राशिफल तुला राशि
Hindi Rashifal Libra Rashi 2011

Yearly Horoscope 2011 for Libra Moon Sign

तुला राशि की स्वभावगत विशेषताएं


आप आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी है. आप आदर्शवादी है. स्वभाव से चतुर है. दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते है. आपका न्यायपूर्ण स्वभाव है. तथा स्वयं से संतुलित और समता पूर्ण व्यवहार की अपेक्षा रखते है. आप सदाचारी प्रकृ्ति के व्यक्ति है. आपके स्वभाव में संतोष का भाव निहित रहता है. आपको मित्रों से स्नेह और सहयोग की चाह रहती है.

चुनौती पूर्ण कार्यो को करने में आप पीछे नहीं हटते है. आप कुटनीति से कार्य लेना जानते है. आपके स्वभाव में कभी कभी जो अनिश्चय का भाव रहता है. उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए. आप सत्य के पक्ष में रहते है. आप विचारशील व्यक्ति है. आप के स्वभाव में चंचलता है. आप दूसरों के हितों की अवहेलना होते नहीं देख सकते है. आप विपरीत लिंग में लोकप्रिय हो सकते है. आपको घूमने का शौक हो सकता है. आपके स्वभाव में चंचलता का भाव है.

2011 में तुला राशि के लिए आर्थिक मामले

तुला राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 के वर्ष में अपनी आर्थिक पक्ष को सुदृढ करने के लिये आपको स्वयं में पराक्रम का भाव बनाये रखना होगा. आगे बढकर समस्याओं को सुलझाने में व पहल करने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल होगी. इस समय में जोश-उत्साह में कमी करना उचित नहीं होगा. इस अवधि में आपके शत्रुओं की स्थिति कमजोर बनी हुई है. व्यवसायिक ऋण प्राप्ति की संभावनाएं बन रही है. इसके मध्य की अवधि में भाग्य का सहयोग आपके साथ नहीं है. पुरुषार्थ को बनाये रखने से धन वृ्द्धि की जा सकती है. तिमाही अन्त में आय के प्रबल योग बने हुए है. बुद्धि तथा सामर्थय आपके पास है. अत: प्रयास करने से मनोवांछित सफलता प्राप्त की जा सकती है.

तुला राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
दूसरी तिमाही में ऋण लेन - देन के प्रबल योग बने हुए है. शुरु के समय में व्यवसायिक विस्तार, नई बडी योजनाओं को आरम्भ करने का कार्य किया जा सकता है. व्ययों में उतार-चढाव की स्थित बनी हुई है. इसलिये धन का व्यय व्यर्थ विषयों पर होने से रोकना उचित रहेगा. तिमाही के मध्य अवधि में विदेशी करार होने से आर्थिक स्थिति को सहयोग पहुंच सकता है. आपके प्रयास व मनोबल कि उच्च स्थिति आपकी व्यवसायिक बाधाओं में कमी करेगी. तिमाही के अंत समय में आपको आशा के विपरीत कुछ स्थानों से हानि हैरान कर सकती है. इस स्थिति में चोरी तथा धोखों की स्थिति से बचने के लिये आपको रहना होगा.

तुला राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
आर्थिक उन्नति के लिये यह समय उतम रहेगा. इस माह के आरम्भ से ही आपको भाग्य का सहयोग मिलना आरम्भ हो जायेगा. इस अवधि में विदेश से संबन्धी सभी योजनाएं आपको लाभ देने लगेगी. तिमाही कि मध्य अवधि में बौद्धिक सहयोग कम मिलने के कारण आर्थिक स्थिति में कमी हो सकती है.

आत्मविश्वास का भाव आपमें बना हुआ है. इसलिये शीघ्र ही आप स्थिति को अपने नियन्त्रण में लेगें. तथा तिमाही अंत से फिर से स्थिति आपके अनुकूल हो जायेगी. इस अवधि में जहां तक संभव हो, आप व्यवसायिक भूमि- भवन के विषयों में धन विनियोजन करने से बचें. इनमें हानि के योग बने हुए है. इसके अतिरिक्त शेयर बाजार, लाँटरी आदि से भी दूर रहना आपको धन हानि से बचा सकता है.

तुला राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की चतुर्थ तिमाही में अपने आर्थिक पक्ष को बल प्रदान करने के लिये आप अपने विदेशी संम्पर्क बढायेगें. ऎसे में विदेश यात्राएं करने के अवसर प्राप्त हो सकते है. ये यात्राएं आपके संचय में कमी का कारण बन सकती है. ऋणों के लेन-देन से संबन्धी कार्य भी इस समय में सरलता से किये जा सकते है. तिमाही अंत में विदेश योजनाओं का कार्य बाधित हो सकता है. इस समय में आप लक्ष्य प्राप्ति के लिये पूरी लगनशीलता तथा निरन्तर मेहनत के भाव से प्रयास करेगें. परन्तु इस अवधि में आप मेहनत में कमी करने से बचें. छोटी यात्राओं से भी लाभ प्राप्ति के योग बने हुए है.

2011 में तुला राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय

तुला राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 के आरम्भ में स्वयं में रचनात्मकता व कलात्मकता की योग्यता से आप अपने व्यवसायिक क्षेत्र की बाधाओं में कमी कर सकते है. इसके अलावा पदोन्नती व सम्मान प्राप्ति के योग भी बने हुए है. अधिकारियों का पूरा सहयोग पाने में आपको समय लग सकता है. परन्तु देर से ही आपके कार्यो की सराहना होगी. मध्य अवधि में यात्राओं की अधिकता रहेगी. यात्राओं से मिलने वाले फल को लेकर आप अल्प समय के लिये चिंतित हो सकते है.

इस समय में साझेदारी क्षेत्रों से लाभ प्राप्ति की संभावनाएं बनी हुई है. अंतिम समय में सहयोगियों, उच्चाधिकारियों का सहयोग पूर्णत; आपके साथ रहेगा. आय में वृ्द्दि आपको अधिक मेहनत के लिये अभिप्रेरित कर सकती है. इस अवधि में आपकी योग्यता आपके अनुरुप फल देकर जायेगी.

तुला राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
आय वृ्द्धि के साथ नौकरी में परिवर्तन के लिये समय अनुकुल बना हुआ है. इस अवधि में अनचाहे स्थानों पर आपका स्थानान्तरण हो सकता है. परन्तु निजी संपर्कों का प्रयोग करने से घटना को टाला जा सकता है. मध्य समय में दैनिक कार्यो में व्यस्तता बढ सकती है. धन विनियोजन के लिये समय शुभ है. अधिकारियों के द्वारा आपके कार्यो की सराहना होने की संभावनाएं बन रही है. तिमाही के अंतिम अवधि में आप को व्यवसायिक स्थल में सतर्कता व सावधानी का प्रयोग करना होगा. अन्यथा आपके सहयोगी आपकी मेहनत का श्रेय ले सकते है. संचय में अत्यधिक उतार- चढाव आ सकता है.

तुला राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस अवधि में अल्प समय के लिये बुद्धि के भ्रमित होने की संभावनाएं बन रही है. इसके कारण विदेशी योजनाओं पर निर्णय लेने में आपको समय लग सकता है. यह देरी आपके लाभों में कमी का कारण बन सकती है. अपनी वाकशक्ति व वाणी में मध्रुरता बनाये रखने से काम निकालने में सफल रहेगें. व्यवसायिक व्ययों पर नियन्त्रर्ण रखने के प्रयास सफल रहेगें. कार्यो को पूरा करने के लिये आपमें इस समय जोश- उत्साह व पराक्रम का भाव बना हुआ है, पहल करने से अपने व्यवसायिक लक्ष्यों को प्राप्त कर पायेगें. कार्यो के लिये विदेश यात्राएं कर सकते है.

तुला राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
अपनी संचय वृ्द्धि को लेकर आप उच्चाभिलाषी हो सकते है. परन्तु इस समय में संचय करना बेहद मुश्किल होगा. ऎसे में बेहतर होगा की आप संचय करने के स्थान पर अपने लाभों को योजनाओं के विस्तार पर लगायें. इससे आप अपने व्यापार/ व्यवसाय का विस्तार करने में सफल रहेगें. इसके अतिरिक्त धन का विनियोजन भी लाभ देकर जा सकता है. लाभों में गतिशीलता बनाये रखने के लिये तिमाही मध्य में आपको अपने प्रयास बढाने पड सकते है. इस समय में आत्मविश्वास में कमी के योग बने हुए है. तिमाही की अंतिम अवधि में मनोबल की वृ्द्धि तथा दूरदर्शिता आपके कैरियर के मार्ग की बाधाओं में कमी कर आपकी सफलता की संभावनाएं बनायेगी.

2011 में तुला राशि के लिए स्वास्थ्य

तुला राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 वर्ष के शुरु में आपका स्वास्थय उतम बना हुआ है. इस अवधि में आप कुछ आराम परस्त हो सकते है. मित्रों का सहयोग न मिलने के कारण आपके कष्ट बढ सकते है. पिता के स्वास्थय में अनियमितता की स्थिति हो सकती है. इस अवधि में की गई यात्राओं कि अधिकता होने के कारण आपमें थकावट का भाव बना रहेगा. मध्य समय में चिन्ताओं में कमी होगी. परन्तु तिमाही अन्त में इसके अतिरिक्त संतान के स्वभाव में आने वाला बदलाव आपके मानसिक कष्ट बढा सकता है. पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है.

तुला राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
स्वास्थयक सुख बना रहेगा. परन्तु स्वभाव में कुछ क्रोध का भाव रहेगा. कार्यो की अधिकता के कारण आपको इस अवधि में आराम करने के अवसर कम मिलेगें. इसके अलावा निद्रा में कमी के योग भी बन रहे है. तिमाही मध्य में सरदर्द की शिकायत सामान्यत: बनी रह सकती है. संतान को इस अवधि में विशेष देखभाल की आवश्यक्ता रहेगी. इस अवधि में आपकी आरोग्य शक्ति बढी होने के कारण रोग शीघ्र प्रभावित नहीं कर पायेगें. माता का स्वास्थय तिमाही के अंत तक ही ठिक हो पायेगा.

तुला राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
अधिक से अधिक लाभ प्राप्ति की चाह आपके स्वास्थय सुख में कमी का कारण बन सकती है. इस स्थिति में कार्यो के साथ पूरी निद्रा लेने से स्थिति में सुधार किया जा सकता है. तिमाही के मध्य भाग में जीवनसाथी का स्वास्‍थ्‍य भी चिंता का कारण बन सकता है. इस अवधि में बिगडते पारिवारिक संबध आपकी चिन्ताओं में वृ्द्धि कर सकते है. अन्य तिमाहियों की तुलना में इस समय में स्वास्थय संबन्धी व्ययों की अधिकता रहेगी.

तुला राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
तिमाही के प्रथम माह में ही आपके स्वास्थय में कमी रहेगी़. लम्बी यात्राएं इसका कारण हो सकती है. इस अवधि में बने अशुभ योगों के प्रभाव को कम करने के लिये आप पूर्णत: स्वच्छ भोजन करें. तथा संतुलित घर का बना खाना लेने से भी दुषित भोजन के दष्प्रभाव को रोका जा सकता है. परिवार में कलह के योग बने हुए है. इनका प्रभाव आपके स्वास्थ्य के लिये शुभ नहीं है. वर्ष के अंतिम माह में आपके स्वभाव में मधुरता की कमी की स्थित बनी हुई है.

2011 में तुला राशि के लिए प्रेम संबन्ध

तुला राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 के पहले माह के अंत से ही प्रेम विषयों में बाधाएं आयेगी. इस अवधि में बनी स्थिति को नियन्त्रित करने में आपको लम्बा समय लग सकता है. मित्रों के द्वारा इस समय में आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. इसकी मध्य अवधि में स्थिति कुछ हद तक सामान्य होगी. जीवन साथी के साथ मनोरंजन स्थलों का आनन्द लिया जा सकता है. तिमाही की अंतिम अवधि में भी प्रेम विषयों में स्थिति यथावत बनी रहेगी.

तुला राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
प्रेम संबन्धों के लिये तिमाही का आरम्भिक समय अनुकूल रहेगा. इस समय में आपकी सहभागिता प्रेम संबन्ध व विपरित लिंग विषयों में बनी हुई है. मध्य अवधि में विदेश स्थानों से आपके मित्रता पूर्ण संबन्ध बन सकते है. इस तिमाही में भी मित्र अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेगें. तिमाही के अंतिम समय में प्रेम विषयों की स्थिति गंभीर हो सकती है. इस अवधि में नये रिश्ते बनाने से बचें. इस अवधि में आप प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा.

तुला राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस समय में प्रेम विषयों के लिये स्थिति पहले से बेहतर हो जायेगी. इन संबन्धों में इससे पहले जो तनाव बना हुआ था, वह दूर होगा. माह आरम्भ में आपके नये रिश्ते, नये मित्र बनेगें. इस अवधि में बने संबन्ध दीर्घकाल में आपके लिये लाभकारी सिद्ध होगें. मध्य समय में मित्रों के साथ आप अपने शौक पूर्रे करने का प्रयास कर सकते है.

तुला राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में प्रेम संबन्धों को विवाह सूत्र में बदला जा सकता है. इन विषयों के लिये आपको परिवार के सदस्यों का सहयोग या सहमति नहीं मिल पायेगी. वर्ष के अंत में प्रेम विषयों में सुख - शान्ति के उतम योग बने हुए है. ये संबध आपकी सफलता व उन्नति के नये रास्ते खोलेगें. विपरीत लिंग विषयों में आपके जोश -उत्साह की स्थिति बनी हुई है. मित्रों के साथ यात्राओं के योग बने हुए है. इस समय में दांपत्य जीवन के विषयों में शीघ्र निर्णय लेने से बचें.

2011 में तुला राशि के लिए घर- परिवार

तुला राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 के आरम्भ में आपके परिवार सुख में बढोतरी होगी. इस समय में आपके जीवन साथी के स्वभाव में क्रोध व कठोरता की स्थिति हो सकती है. ऎसे में सुख - शान्ति को बनाये रखने के लिये आपको सहनशीलता से काम लेना होगा. तिमाही के शुरु में परिवार के सदस्य आपकी भावनाओं को आहत कर सकते है. तिमाही के अंतिम समय में परिवारिक समारोह होने के कारण हर्ष का माहौल रहेगा. इस समय में वाहन - समृ्द्धि के भी शुभ योग बने हुए है.

तुला राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
तिमाही शुरु में जल्दबाजी में निर्णय लेने से जीवन साथी के साथ आपके संबन्ध खराब हो सकते है. इसके मध्य समय में संतान व पिता से आपके संबन्ध मधुर न होने के कारण तिमाही समयावधि में घर की शान्ति प्रभावित हो सकती है. अवधि में परिवार सुख बढने के योग बन रहे है. दांपत्य जीवन के लिये भी समय आपके पक्ष में रहेगा. परन्तु तिमाही के अंतिम माह में परिवार के सदस्यों में विश्वास भाव की कमी हो सकती है. इस समय आपकी रुचि परिवार से अधिक अपने दांपत्य जीवन की समस्याओं को सुलझाने में रहेगी.

तुला राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस तिमाही में रिश्तेदारों व पडौसियों की भूमिका आपके लिये मित्र समान रहेगी. रिश्तेदारों व मित्रों का आना -जाना तिमाही के प्रथम माह में लगा रहेगा. पारिवारिक कार्यो में बाधाओं के योग बने हुए है. परिवार के सदस्यों को समय अनुकूल न होने के कारण वाहनों का प्रयोग कुशलता के साथ करना उचित रहेगा. परिवार में संपति संबन्धी विषयों को लेकर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन हो सकती है. तिमाही के मध्य समय में दांपत्य जीवन में धन विषयों को लेकर नाराजगी का माहौल बन सकता है. परन्तु तिमाही के अन्त तक दांपत्य जीवन के सुख में बढोतरी हो जायेगी.

तुला राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
परिवारिक कलेश को कम करने के लिये आपके द्वारा किये गये प्रयास इस समय में असफल हो सकते है. इन सब कारणों से आपका स्वास्थय प्रभावित होगा. इसका एक कारण परिवार में संप्रेषण की कमी भी हो सकता है. माह के शुरु में आपके व आपकी माता के मध्य क्रोध की स्थित आ सकती है. इसके मध्य अवधि में आपको विशिष्ट व्यक्तियों के संपर्क में आने के अवसर प्राप्त हो सकते है. पिता का सहयोग आपके साथ बना रहेगा. वर्ष अंत में संतान के भाग्य की शुभता से आपके कार्य पूरे होगें. तथा इस अवधि में मातृ सुख में भी बढोतरी होगी

No comments:

Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews