2011 राशिफल वृश्चिक राशि
Hindi Rashifal Vrishchika Rashi 2011
वृश्चिक राशि की स्वभावगत विशेषताएं
आप निष्ठावान है. आपके स्वभाव में दृ्ढ निश्चय का भाव है. गुप्त कार्यो को करने में आपको कुश्लता प्राप्त है. स्वभाव से आप संवेदनशील है. तथा आपको अपनी भावनाओं व विचारों का रचनात्मक कार्यो में उपयोग करना चाहिए. आपको अपने स्वभाव से प्रतिरोध की भावना का त्याग करना चाहिए.
भावुकता का भाव होने के कारण आपमें व्यवहारिकता की कमी है. इसे दूर करने का प्रयास करें. आपको अपने विश्वास भाव में वृ्द्धि करने का प्रयास करते है. आप संचालन कार्यो में कुशल है. आपकी बातचीत में संयम, प्रखरता और विनय है. आप बुद्धिमान है. आप अपने को वाद-विवाद से दूर रखने का प्रयास करें. आप परम्परों में कम विश्वास रखते है. स्वतन्त्र रुप से कार्य करने की चाह होने के कारण आप अपने कार्यो में दूसरों का हस्तक्षेप पसन्द नहीं करते है.
2011 में वृश्चिक राशि के लिए आर्थिक मामले
वृश्चिक राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 में आपकी आर्थिक स्थिति साल के शुरु में किये गये प्रयासों के द्वारा आर्थिक स्थिति को सुद्र्ढ करने में सफल रहेगें. इस अवधि में मनोबल कुछ कम हो सकता है. अपने ज्ञान व अपने धन साधनों का कुशलता के साथ प्रयोग करने पर आप दीर्घकाल तक लाभ प्राप्त कर सकते है. तिमाही मध्य समय में आर्थिक लाभों में कुछ अनियमितता आ सकती है. इसका कारण आपकी मेहनत में निरंतरता की कमी हो सकती है. इस अवधि में जोश, उत्साह का भाव बनाये रखने से आपके लिये सफलता के नये मार्ग खुल सकते है. साहस में कमी करना इस समय में अनुकूल नहीं रहेगा. तिमाही का अंतिम माह आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सबसे उतम समय रहेगा.
वृश्चिक राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
तिमाही की इस अवधि में आपकी बौद्धिक योग्यता का आपको सहयोग नहीं मिल पायेगा. वितिय योजनाओं में निर्णयों में देरी के कारण विलम्ब की संभावनाएं बन रही है. इस अवधि में रचनात्मकता, कलात्मकता व प्रबन्धन के गुणों में निखार आने के कारण आर्थिक स्थिति आपकी आशा के अनुरुप फल देने में सफल होगी. तिमाही अंत में विदेश से संबन्धित योजनाओं के नियोजन का कार्य आपकी व्यस्तता बढा सकता है. अत्यधिक जोखिम वाले आर्थिक क्षेत्र भी साहस भाव को बनाये रखने पर आपके लिये लाभकारी सिद्ध हो सकते है.
वृश्चिक राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य की अवधि में विदेश स्थानों पर नई योजनाओं पर कार्य आरम्भ हो सकता है. अपने लाभों को अधिक से अधिक बढाने के लिये इस समय में आप अपने पूरे सामर्थय से कोशिश करेगें. इस अवधि में आपको अपने अधीनस्थों पर विश्वास कम हो सकता है. व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा व्यवसाय की आधुनिक पद्वियों का ज्ञान प्राप्त करने के लिये समय अनुकुल है. वितिय प्रबन्धन व नियन्त्रण के क्षेत्र में अपनी जानकारी को बढाना उचित रहेगा. आपमें आत्मविश्वास की स्थिति इस समय में सराहनीय बनी हुई है. फिर भी मन में उन्नति को लेकर किसी भी प्रकार की शंका को स्वयं में पनपने न दे.
वृश्चिक राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में आप लगन से मेहनत करने के बाद भी आप अपनी योजनाओं की सफलता को लेकर संशय की स्थिति में हो सकते है. इस अवधि में आप व्यवसाय की नई तकनीकों को अपनाने में पहल करेगें. व्यापार की नई नितियों व सुझावों को आप बुद्धिमानी के साथ प्रयोग करने में पीछे नहीं हटेगें. सफलता के प्रति आपकी यह सकारात्मक प्रवृ्ति इस समय में बन रही बाधाओं में कमी करेगी. तिमाही अंत में आत्म विश्वास में कमी के कारण आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. योजनाओं पर उत्साह से काम करने की स्थित बनी हुई है.
2011 में वृश्चिक राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय
वृश्चिक राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011व्यवसायिक क्षेत्र के लिये 2011 के शुरु के समय में अत्यधिक जोखिम लेने से बचें. अनिश्चितता व अनियमितता की स्थिति में ही आगे बढने का प्रयास करें. इस दौरान अपने रोजाना के काम काज पर खास ध्यान देने की जरूरत रहेगी. आपकी जिम्मेदारियां बढेगी और काम का बोझ भी बढ सकता है. मध्य अवधि में संचय की कमी को दूर करने का आप प्रयास कर सकते है. इस समय में विरोधियों को आप शान्त रखने में सफल रहेगें. इस अवधि में नौकरी में बदलाव की कोशिश में आप सफल हो सकते है. तिमाही अन्त में पद वृ्द्धि कार्य में बाधाएं आने के योग बने रहे है. कुछ समय रुक कर आप फिर से प्रयास कर सकते है.
वृश्चिक राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
तिमाही की अवधि नौकरी में बदलाव या स्थानान्तरण के लिये समय अनुकुळ है. इस अवधि में शत्रुओं से सावधान रहना होगा. प्रतियोगियों की प्रशासनिक कुशलता व उनका बढा हुआ आत्मविश्वास आपके लिये परेशानी का कारण बन सकता है. इस अवधि में बुद्धिमानी का प्रयोग करते हुए आप विपरित समय में भी धैर्य बनाये रख सकते है. इस अवधि से अब तक आपको संचय में जो परेशानियां आ रही थी. वह दुर हो जायेगी. तथा विदेश से आय प्राप्ति के योग आपके संचय में आशा अनुरुप वृ्द्धि करेगें. तिमाही अंत में अधीनस्थों की ओर से आ रही बाधाओं में कमी होगी.
वृश्चिक राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
वर्ष के मध्य की अवधि व्यवसायिक क्षेत्र में अधिकार्रियों का सहयोग कम मिलेगा. तथा कार्यक्षेत्र भी बाधित हो सकता है. इस समय में आपकी आशा के विपरित कार्य बनते बनते रुक सकते है. परन्तु आप अपने जोश को बनाये रखने पर इन बाधाओं में कमी की जा सकती है. अपनी कार्यकुशलता में वृ्द्धि कर तिमाही अंत में आप अपने अधिकारियों को प्रसन्न करने में सफल रहेगें. समय की शुभता के कारण इस समय में आपके कार्य की सराहना होगी. तथा सम्मान व पदोन्नति के योग भी बन सकते है.
वृश्चिक राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस तिमाही में आपके व्यवसाय क्षेत्रों का विस्तार होगा. नई योजनाओं पर कार्य आरम्भ किया जा सकता है. इस अवधि में आपको एक साथ कई क्षेत्रों से आय प्राप्ति की संभावनाएं बनी हुई है. फिर भी आप अपने संसाधनों का अभी भी समुचित उपयोग नहीं कर रहे है. प्रबन्धन क्षेत्र में सुधार करने से स्थिति को ओर अधिक मजबूत किया जा सकता है. नेतृ्त्व करते समय कठोरता से काम न लें. अनुशासन व सिद्धान्तवादी बनने से कार्यो की गति में कमी हो सकती है. वर्ष अन्त में व्ययों पर पूर्ण नियन्त्रण रखना उचित रहेगा.
2011 में वृश्चिक राशि के लिए स्वास्थ्य
वृश्चिक राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 के साल में स्वास्थ्य उतम रहने के योग बने रहे है. इस अवधि में आप के स्वभाव में दया का भाव कुछ कम हो सकता है. अपने लाभों को अधिक महत्व देने के कारण दूसरों के हितों की उपेक्षा हो सकती है. इस स्वार्थ भावना को अपने से शीघ्र से शीघ्र दूर करना उचित होगा. मध्य अवधि में पारिवारिक मतभेद आपकी चिन्ताओं में वृ्द्धि कर सकते है. तिमाही के मध्य में यात्राओं में व्यस्त रहने के कारण सुख में कमी हो सकती है. तिमाही अंत में अपने क्रोध में कमी करना उचित रहेगा. इस समय में आराम करने के अवसर कम प्राप्त हो सकते है.
वृश्चिक राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही के मध्य में संतान का स्वास्थ्य नरम हो सकता है. इसलिये इस समय में आप अपनी संतान के स्वास्थ्य को प्रमुखता देगें. जिसके कारण आपकी चिन्ताएं संतान से संबन्धित रहेगी. ऎसे में इस संबन्ध में निराशा का भाव न आने दें. ये योग अल्प समय के लिये बन रहे है. शीघ्र ही इनका अशुभ प्रभाव दूर हो जायेगा. तिमाही अंत में आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में अनियमितता कि स्थिति बन सकती है. इस अवधि में बन रहे योगों के कारण आपको अपने जीवन साथी पर विश्वास करने में अधिक समय लगेगा. इस समय में आपका स्वास्थ्य भी कुछ प्रभावित हो सकता है.
वृश्चिक राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य की अवधि में स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. इस अवधि में पारिवारिक चिन्ताओं में कमी रहेगी. आपका स्वयं का स्वास्थय इस समय में आपको अवश्य परेशान कर सकता है. तिमाही मध्य में अपने स्वभाव में मधुरता का भाव बनाये रखने से सुख में बढोतरी होगी. तिमाही के अंत में स्वंय को दुर्घटनाओं से बचा के रखना उचित होगा. संतान के बदलते व्यवहार को समझने के लिये उसकी भावनाओं को ध्यान में रख कर विचार करें. इसके अतिरिक्त स्वयं को निराशा से बचाये रखें.
वृश्चिक राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
वर्ष की अंतिम तिमाही में आपमें आत्मविश्वास भाव की कमी आपको संशय युक्त बना सकती है. इस अवधि में सोच-विचार कुछ अधिक हो सकता है. इसके मध्य अवधि में दांपत्य जीवन में बना हुआ तनाव आपको कष्ट दे सकता है. तिमाही अंत में अपने क्रोध में कमी करें, तथा स्वयं को तनाव मुक्त रखने का प्रयास करें. बेवजह की उतेजना आपको वाद-विवादों में फंसा सकती है. इससे पूर्व संतान के विषय में बनी हुई स्थिति यथावत बनी रहेगी.
2011 में वृश्चिक राशि के लिए प्रेम संबन्ध
वृश्चिक राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 वर्ष में प्रेम संबन्धों के लिये समय अनुकुळ बना हुआ है. परन्तु संबन्धों में मिठास बनाये रखने के लिये आप को क्रोध को स्वयं से दूर रखना होगा. मित्रों के साथ रहने के अवसर इस अवधि में कम ही मिल पायेगें. इसके अतिरिक्त इस समय में आप अपनी रुचि व शौक पूरे कर स्वयं में नई उर्जा शक्ति का संचार कर सकते है. तिमाही मध्य समय में बातचित में कमी आप दोनों में गलतफमियां उत्पन्न कर सकती है. इसके अंतिम भाग में मित्रों के कारण प्रेम संबन्धों में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं बन रही है.
वृश्चिक राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही में व्यवसायिक व्यस्तता के कारण आप प्रेम विषयों के लिये समय कम निकाल पायेगें. शत्रु पक्ष भी आप की खुशी में कमी करने की कोशिश कर सकते है. इसके अतिरिक्त मित्र इस विषय में विश्वसनिय नहीं रहेगें. इनके कारण भी प्रेम संबन्धों की स्थिति खराब हो सकती है. तिमाही के अंत में नई मित्रताएं व नये रिश्ते बन सकते है. इस अवधि में विपरीत लिंग के विषयों में आपकी रुचि अधिक रहेगी.
वृश्चिक राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
वर्ष के मध्य में प्रेम विषयों के मध्य की सभी बाधाएं दूर होगी. इस अवधि में आप अपने मित्र साथी को समझने का प्रयास करेगें. मध्य समय में मित्र साथी के साथ आप भ्रमण व मनोरंजन स्थलों में घूमकर आनन्द का अनुभव कर सकते है. इसके अंत समय में आपका ध्यान प्रेम संबन्धों से हटकर व्यवसायिक क्षेत्र की ओर लग सकता है. इस अवधि में बनाये गये नये प्रेम संबन्ध आपको सुख के स्थान पर दु:ख देकर जा सकते है. इसमें भावनाओं को भी ठेस पहुंचने की संभावनाएं बन रही है.
वृश्चिक राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
तिमाही की इस अवधि में आप विपरित लिंग से दूरी बनाके रखने का प्रयास करें. प्रेम सम्बन्ध में अधिक अनुलग्नता मानसिक कष्टों का कारण बन सकती है. तिमाही के मध्य समय में स्थिति में सुधार हो, यह आपके अनुकुल हो जायेगी. परन्तु फिर भी नई रिश्ते बनाने के स्थान पर इससे पूर्व बने रिश्तों को ही कुशलता के साथ निभाना लाभकारी रहेगा. इस समय में मित्रों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होगें.
2011 में वृश्चिक राशि के लिए घर- परिवार
वृश्चिक राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 का साल आपके घर- परिवार के लिये सामान्य रहेगा. तिमाही शुरु में पारिवारिक सुख - समृ्द्धि में कमी के योग बन रहे है. इस अवधि में संतान पक्ष की ओर से आप निश्चित रहेगें. दांपत्य जीवन में स्नेह व समन्वय कि स्थिति बनी हुई है. तिमाही मध्य मे स्थिति परिवर्तित हो जायेगी तथा वैवाहिक जीवन में शक व अविश्वास का भाव आ सकता है. ग्रहस्थ जीवन के सुखों को बनाये रखने के लिये आप शीघ्र से शीघ्र अपने जीवन साथी का पूर्ण विश्वास जीतने का प्रयास करें. तिमाही के अंत समय में मातृ्सुख में कमी हो सकती है.
वृश्चिक राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही में आप के अपने परिवार से वैचारिक मतभेद बने रहेगें. इसके कारण आपको समय समय पर लगेगा. कि आपको आपका परिवार समझ नहीं पाता है. ग्रहस्थ जीवन में आप दोनों की निकटता बनी रहने कि संभावनाएं बन रही है. रिश्तेदारों से मेल मिलाप कुछ कम हो जायेगा. इस अवधि में संतान की प्रतिक्षा होने पर आपकी मनोकामना पूरी होने की संभावनाएं बन रही है. बडे भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है.
वृश्चिक राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
वर्ष मध्य से आपकी पारिवारिक समस्याओं का काफी हद तक अंत होगा. तथा पैतृ्क संपति में वृ्द्धि के योग बन रहे है. इसके अतिरिक्त घर- परिवार के लिये कोई नई भूमि या घर लेने का विचार बन सकता है. दाम्पत्य जीवन की खुशियो को बनाये रखने के लिये आप को अपनी वाणी में व्यस्य भाव में कमी कर पूर्णता: मधुरता का भाव बनाये रखना होगा. इसके अलावा बडे भाईयों से वाद-विवाद कि स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं बन रही है. इस अवधि में बन रहे योगों के कारण यह संभावित है कि आपकी संतान आपके लिये सम्मान सूजक शब्दों का प्रयोग न करें. यह आपके लिये चिन्ता का विषय हो सकता है.
वृश्चिक राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 का साल जाते हुये आपके घर- परिवार के लिये सामान्यत: शुभ रहेगा. वैवाहिक जीवन में सकारात्मक सोच बनाये रखने से इस संबन्ध में बन रही बाधाओं में कमी की जा सकती है. इस अवधि में आप दोनों एक दूसरे के प्रति अपने विश्वास व निष्ठा में कमी न करें. इससे आपसी तनाव व अनबन की स्थिति को दूर किया जा सकता है. जाते हुए यह वर्ष आपके पारिवारिक खुशियों के साथ आपके ग्रह्स्थ जीवन को भी शुभ करने का प्रयास कर सकता है. संतान प्राप्ति के योग बने हुए है. इस समय में परिवार में समारोह या उत्सव का माहौल हर्ष की स्थिति बना रहा है.
No comments:
Post a Comment