"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

Dec 28, 2010

धनु





2011 राशिफल धनु राशि
Hindi Rashifal Sagittarius Rashi 2011

Yearly Horoscope 2011 for Sagittarius Moon Sign

धनु राशि की स्वभावगत विशेषताएं


आप स्पष्ट बात करना पसन्द करते है. स्वभाव से आप खुशमिजाज है. स्वतन्त्र प्रकृ्ति के है. आप शुभ अवसर का कुशलता से प्रयोग करना जानते है. आप आशावादी है. तथा प्रगतिशील है. आपकी सोच का दृ्ष्टिकोण विस्तृत है. तथा आप उच्चांकांक्षी हो सकते है. आपको भ्रमण प्रिय हो सकता है. आप उदारवादी है.

आपके कार्यो में रोचकता का भाव तथा उत्साह का भाव बना रहता है. आप नितिकुशल हो सकते है. आप विद्वान है. आप चतुर है. व आप मधुर बोलते है. आप के स्वभाव में दया का भाव है. आपको अपनी प्रशंसा स्वयं करने से बचना चाहिए. आप सेवा कार्यो से जुडे रहते है.

2011 में धनु राशि के लिए आर्थिक मामले

धनु राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
आर्थिक स्थिति के पक्ष से वर्ष 2011 आपके लिये तिमाही के पहले माह से ही उतम रहेगा. इस अवधि की आर्थिक स्थिति आपके पुरुषार्थ से जुडी हुई है. इस अवधि में आपके प्रबन्ध विषयों पर व्यय बढेगें. पर अधिनस्थों पर होने वाले व्ययों पर आप नियन्त्रण रखने का प्रयास करेगें. तिमाही की इस अवधि में आप प्रशासनिक नितियों का निर्माण कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी. तिमाही मध्य में लाभ वृ्द्धि कि मह्त्वकांक्षाओं का विस्तार हो सकता है. अंत समय में आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल होने के कारण आपके संचय में भी वृ्द्धि होगी. विदेश योजनाओं के वित का आयोजन भी कुशलता पूर्वक इस समय में पूरा किया जा सकता है.

धनु राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
इस माह में आप व्यवसायिक संपत्ति क्रय- विक्रय करने का विचार बना सकते है. आमदनी को बढाने के लिये आप योजनाओं का कार्य समय पर पूरा करने का प्रयास करें. इस तिमाही में विदेश से जुडी योजनाओं का विस्तार कार्य किया जा सकता है. परन्तु योजनाओं में लोच का भाव बनाये रखें.

इससे कार्य निर्बाध गति से पूरा हो सकेगा. इसके मध्य अवधि में आप अपने आर्थिक लाभों का प्रयोग व्यवसायिक क्षेत्र की सुख -सुविधाओं की वृ्द्धि के लिये प्रयोग कर सकते है. आत्मविश्वास का भाव आपको आशा से अधिक सफलता दिलायेगा. अंत अवधि में निर्णयों में देरी के कारण आमदनी में कमी हो सकती है. मनोबल भी इस समय में उच्च बना हुआ है. इससे भी आपको लाभ प्राप्त होगा.

धनु राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य अवधि में दूर -दराज की व्यवसायिक संस्थाओं से आपके करार पूरे होने की संभावनाएं बन रही है. साझेदारी के समझौते करने के लिये भी यह समय अनुकुळ है. इस अवधि में बडी योजनाओं को शुरु करने में बाधाएं आ सकती है. मध्य समय में साहसिक व जोखिम से पूर्ण क्षेत्रों में धन का विनियोजन करने से बचे़ अन्यथा धन हानि का सामना करना पड सकता है. तिमाही के अंत समय में आपके द्वारा की गई कोई दूर की यात्रा भी इस लिहाज से फायदेमंद होगी. इस अवधि के शुभ फल पाने के लिये आप सकारात्मक भाव बनाये रखे. तथा खुद पर विश्वास रख आगे बढते रहें. बौद्धिक कार्यो में बाधाएं आने की संभावनाएं बन रही है.

धनु राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
वर्ष अन्त में आर्थिक स्थिति में कमी की स्थिति बनी हुई है. इस अवधि में आपको जोखिम सम्बन्धी क्षेत्रों से अप्रत्याशित हानि हो सकती है. दिया हुआ धन रुक सकता है. व्यवसायिक वाहन लेने के योग बनेगें. तिमाही मध्य में व्यापार- व्यवसाय में नये काम आ सकते है. इसके अतिरिक्त आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रयासों में तेजी आयेगी.

इस अवधि में आप प्रयास परिश्रम को मह्त्व दे. पुराने व्यवसायिक संबन्धों का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. इस अवधि में धन विषयों पर सलाह - मशवरा लेने का कार्य आप स्वयं न करके अन्य व्यक्ति से करायें आपके लिये उचित रहेगा. व्यवसायिक ऋण प्राप्ति करने के लिये समय अनुकुल है.

2011 में धनु राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय

धनु राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 के आरम्भ की तिमाही से ही आय प्राप्ति के प्रबल योग बने हुए है. व्यवसायिक क्षेत्र में आपको विशिष्ठ जनों का ज्ञान व अनुभव का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु जोखिम लेने से बचें. मध्य अवधि में आप अपने लाभों को लेकर शंका युक्त हो सकते है. इस अवधि में अधिनस्थों का सहयोग पाने के लिये आपको वाणी में मिठास का भाव रखना होगा.

व्यवसायिक विदेश यात्राएं संपन्न हो सकती है. तिमाही अंत में स्थानान्तरण के योग बन रहे है. इसके अतिरिक्त इस समय में अधिकारी का व्यवहार आपके प्रति सकारात्मक रहेगा. शत्रुपक्ष, विरोधियों को शात्न रखने में सफल रहेगें. व्यवसायिक नितियों को गुप्त रखने से लाभ होगा. दूसरों से सहयोग कि अपेक्षा रखने के स्थान पर पुरुषार्थ भाव को बनाये रखने से लाभों को सहयोग प्राप्त हो सकता है.

धनु राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
व्यवसायिक क्षेत्र में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. इस अवधि में आपके विश्वसनीय अधीनस्थ आपको छोड कर जा सकते है. जाँब परिवर्तन के लिये समय अनुकुल है. तिमाही के मध्य भाग में आप निर्णयों में दुविधा कि स्थिति रहने कि संभावना बन रही है. इस अवधि में कार्यो में सोच-विचार अधिक रहेगा. अधिकारियों के सामने अपनी योग्यता सिद्ध करने में आपको समय लग सकता है. तिमाही मध्य समय में आपको वरिष्ठ लोगों का विश्वास और सम्मान प्राप्त होगा. तिमाही अंत में पद वृ्द्धि के योग बन रहे है. इसके अतिरिक्त आय वढोतरी भी संभावित है.

धनु राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 की इस तिमाही में आजीविका कार्यो में बाधाएं आ सकती है. इस अवधि में सहयोगियों का सहयोग प्राप्त नहीं हो पायेगा. प्रतियोगियों के कारण परेशानियां बढ सकती है. तथा साहस, जोश, उत्साह की कमी के योग बने हुए है. विदेश स्थानों से आय के उतम योग है. परन्तु घरेलू योजनाओं का कार्य धीमी गति से होने के कारण आपमें अल्प समय के लिये निराशा का भाव आ सकता है. तिमाही के अंत में आप के अधिकारों में बढोतरी होगी. इस अवधि में आप बेवजह व्यवसायिक स्थल में वाद-विवाद से स्वयं को दूर रखना उचित रहेगा.

धनु राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
अंतिम तिमाही की अवधि में बुद्धिमानी, चतुरता से आप काम पूरे करने में सफल रहेगें. फिर भी इस अवधि में आपको व्यवसायिक क्षेत्र में विपरित लिंग के कारण सम्मान में कमी का पात्र बनना पड सकता है. इस अवधि में साझेदारी व्यापार आरम्भ करने के लिये सही नहीं है. इस समय में शत्रु पक्ष बली रहेगा. इसके कारण अचानक से आय में कमी हो सकती है. मेहनत अधिक लाभ कम होने की संभावनाएं बन रही है. तिमाही अन्त में इन बाधाओं में कमी हो सफलता कि संभावनाएं बनेगी. इस अवधि में रुके हुए कार्य पूरे हो सकते है.

2011 में धनु राशि के लिए स्वास्थ्य

धनु राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 2011
स्वास्थ्य के लिहाज से 2011 की प्रथम तिमाही में स्वास्थ्य सुख की वृ्द्धि होगी. मानसिक सुख में कमी हो सकती है. परन्तु शारीरिक सुख बना रहेगा. व्ययों की अधिकता आपकी चिन्ताओं को बढायेगी. मध्य अवधि में आर्थिक स्थिति को लेकर आप पर मानसिक दबाव बना रहेगा. ऎसे में स्वभाव में दया भाव की कमी हो सकती है. तिमाही अंत में माता के स्वास्थ्य में कमी आ सकती है. फिर भी इस अवधि में मानसिक सुख - शान्ति बनाये रखने के लिये आप स्वयं को योग के द्वारा तनाव मुक्त रखने का प्रयास करें.

धनु राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
2011 की दूसरी तिमाही में आप दूसरों पर शीघ्र विश्वास करने से डरेगें. इस अवधि में आपके स्वभाव में क्रोध व उतेजना की स्थिति हो सकती है. शब्दों का समझबूझ के प्रयोग न करने से परिवार में तनाव व कलेश का माहौल बन सकता है. इस समय में भी माता के स्वास्थ्य में अस्थिरता बनी रह सकती है. तिमाही अंत में आपका स्वास्थ्य नरम हो सकता है. तिमाही के मध्य में जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने की चिंता में आप आराम में कमी करेगें. जिसके कारण आपमें उर्जा शक्ति की कमी हो सकती है.

धनु राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
वर्ष मध्य की अवधि में आप पेट से संबन्धित रोग आपको परेशान कर सकते है. इस समय में आप संतुलित भोजन करें आपके लिये उचित रहेगा. तिमाही की मध्य अवधि में पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हो सकते है. तथा तिमाही का अंत आपके स्वास्थ्य में कमी करेगा. कार्यभार की अधिकता रहने के कारण आपके सुख - आराम के अवसर कम मिलेगें. इसके अलावा संतान की चिन्ताएं आपकी निद्रा में कमी का कारण बन सकती है.

धनु राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में आप स्वयं को कठोर न होने दें. इस समय में अपने स्वभाव की सौम्यता को बनाये रखें. पानी से होने वाली बिमारियों से अपने को बचा के रखें. तिमाही के मध्य समय में आप अपने आत्मविश्वास भाव को बनाये रखने का प्रयास करें. तथा वाद-विवाद कि जगहों से जहां तक हो सकें. खुद को दूर रखें. वर्ष के अन्त तक आपके स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य होने की संभावनाएं बन रही है. व इस अवधि में अपनी संतान के भोजन का पूरा ध्यान रखें.

2011 में धनु राशि के लिए प्रेम संबन्ध

धनु राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 की पहली तिमाही में आपके प्रेम संबन्ध मध्यम स्तर के रहेगें. इस अवधि में आपके कारण प्रेम संबन्धों में स्नेह - सहयोग की कमी हो सकती है. इन संबन्धों में कहीं न कहीं आपके अहंम भाव आने से कष्ट बढ सकते है. मनमुटाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. मध्य की अवधि में आपके मित्र साथी के सहयोग से आपके कार्य बनने कि संभावनाएं बन रही है. तिमाही अंत में मित्रता प्रेम संबन्धों में बदल सकती है. तथा मनोविनोद के अवसर प्राप्त हो सकते है. इसके अतिरिक्त आप भ्रमण व घूमने फिरने के कार्यक्रम भी इस अवधि में बना सकते है. सुख -साधनों में समय बिताने के लिये समय समय आपके पक्ष है.

धनु राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
प्रेम संबन्धों के पक्ष से यह तिमाही सामान्यत: अनुकुल रहेगी. इस अवधि में इससे संम्बन्धित व्यय बढने के साथ साथ एक दुसरे को समझने के अवसर भी आप दोनों को प्राप्त होगें. विचार-विनिमय बढने के कारण आप दोनों की मित्रता अधिक प्रगाढ हो सकती है. तिमाही मध्य में आप के मन में जो अविश्वास का भाव है, उसे दूर रखने से स्थिति को सुखमय बनाये रखने में सफलता प्राप्त होगी. इस समय में प्रेम संबन्धों को विवाह में बदलने से संबन्धित बातचीत की जा सकती है.

धनु राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 की इस तिमाही में आपका पूरा समर्पण प्रेम विषयों में रहेगा. यह अवधि नये रिश्ते व मित्र बनाने के अनुकूळ है. इस अवधि में मित्रों के साथ समय बिताने के अवसर कम ही मिल पायेगें. इस अवधि का काफी समय आप विपरीत लिंग के साथ व्यतीत करेगें. तिमाही मध्य में आप यात्राओं व मित्रों के साथ भ्रमण में आनन्द का अनुभुव करेगें. अपनी रुचि व शौक पूरे करने के समय की शुभता बनी हुई है. तिमाही की अंतिम अवधि में मित्रों के भरोसे कोई कार्य छोडना उचित नहीं रहेगा.

धनु राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अवधि मृ्दुता भाव की कमी आपके प्रेम संबन्धों को प्रभावित कर सकती है. मित्रों के साथ आपके संबन्ध स्नेह पूर्ण नहीं रहेगं. यह स्थिति आपके कारण उत्पन्न होगी. जो वर्ष के अन्त में जाकर सामान्य हो जायेगी. इसके मध्य की अवधि में आप के अपने साथी से संबन्ध अधिक मधुर नहीं रहेगें. 2011 का अंत समय प्यार और नए रिश्ते बनाने के लिहाज से अच्छा रहेगा. मित्रों का सहयोग भी आपको इस समय में वापस प्राप्त होने लगेगा. इसके फलस्वरुप आपके लाभों में वृ्द्धि हो सकती है.

2011 में धनु राशि के लिए घर- परिवार

धनु राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 2011
इस तिमाही में वैवाहिक जीवन में सुख भाव की कुछ कमी हो सकती है. इस अवधि में जीवन साथी के वाणी में व्यंग्य का भाव होने के कारण आपस में नाराजगी का माहौल हो सकता है. तिमाही मध्य में जीवन साथी के स्वभाव में नम्रता की कमी तथा आपके स्वभाव में क्रोध के कारण पारिवारिक कष्ट उत्पन्न हो सकते है. तिमाही के अंत में संतान की प्रतिक्षा कर रहे व्यक्तियों की मनोकामना पूरी होने कि संभावनाएं बन रही है. परन्तु इस अवधि में भी जीवन साथी का व्यवहार मधुर नहीं रहेगा.

धनु राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
2011 के मध्य की अवधि में दांम्पत्य जीवन की स्थिति तनावयुक्त् हो सकती है. स्थिति को सुधारने के लिये आप अपनी ओर से प्रयास कर सकते है. इसके लिये आप अपने पहले से अधिक समय अपने साथी को देने का प्रयस करेगें. तिमाही मध्य में दांपत्य जीवन की परेशानियों में कमी होगी. परिवार के बडों के सहयोग से वापस आप दोनों के संबन्ध मधुर हो सकते है. इसके अलावा इस समय में आप दोनों को एक दूसरे पर विश्वास व निष्ठा बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए. तिमाही अंत तक स्थिति काफी हद तक अनुकुल हो जायेगी.

धनु राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस तिमाही में दांपत्य जीवन को सुखमय बनाये रखने का आप अपनी ओर से पूरा प्रयास करेगें. फिर भी तिमाही के मध्य भाग में आप अपने जीवन साथी को समझाने के स्थान पर उसकी भावनाओं, विचारों को समझने का प्रयास करके देखें. इससे आप दोनों के मध्य जो मित्र भाव की स्थिति की कमी है. उसे दूर किया जा सकता है. तिमाही के अंत में आपकी व्यस्तता विदेश स्थान या कार्यो में अधिक होने के कारण आप अपने जीवन साथी के लिये समय कम ही निकाल पायेगें. इस अवधि में परिवार पर किये गये व्ययों का कुछ भाग व्यर्थ के विषयों पर हो सकता है. माता-पिता का सहयोग आपके साथ पूरा बना हुआ है.

धनु राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की इस अंतिम तिमाही में अपने व्यवसायिक कार्यो को पूर्ण करने के लिये अपने जीवन साथी से सलाह मशवरा लेकर चलना आपके लिये लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आपकी व्यस्तता अन्यत्र होने पर भी आपको जीवन साथी का पूरा सहयोग प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही है. तिमाही के मध्य समय में इस संबन्ध में कुछ उतार-चढाव आ सकते है. इस अवधि में आपको माता-पिता का सहयोग समय पर नहीं मिल पायेंगा. 2011 का साल जाते हुए आपके पारिवारिक परेशानियों में कमी करके जायेगा. फिर भी वर्ष अंत में विपरीत लिंग विषयों में अधिक रुचि लेने से बचें. अन्यथा बेवजह दिक्कतें उत्पन्न हो सकती है.

No comments:

Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews