"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

Dec 28, 2010

मकर





2011 राशिफल मकर राशि
Hindi Rashifal Makar Rashi 2011

Yearly Horoscope 2011 for Capricorn Moon Sign

मकर राशि की स्वभावगत विशेषताएं

आप स्वभाव से शान्त है. आपके स्वभाव में अनुशासन का भाव हो सकता है. आप एकान्त स्थान में रहना पसन्द करते है. आप सचेत रहने का स्वभाव रखते है. आप में गजब की सहन शक्ति है. अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये आप मार्ग में आने वाले कष्टों से डरते नहीं है. जिसके कारण आप अपने लक्ष्यों पर अडिग रहते है.

आपको स्वयं में आत्मसंतोष की भावना का विकास करना चाहिए. तथा स्वयं को हठी होने से रोके, स्वभाव में कठोरता का भाव होने के कारण आप प्रशासनिक कार्यो को कुशलता से करते है. आप के स्वभाव में दूरदर्शिता का भाव है. सदैव चिन्तनशील रहते है. बिना थके आप लम्बे समय तक कार्य कर सकते है. आप परिश्रमी व निष्ठावान है. आपको क्रोध शीघ्र आ सकता है.

2011 में मकर राशि के लिए आर्थिक मामले

मकर राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 की अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति वर्ष के आरम्भिक समय में प्रबल रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति का प्रत्यक्ष संबन्ध आपके जोश, उत्साह और पुरुषार्थ भाव से है. इन भावों को जब तक आप स्वयं में बनाये रखेगें. आपको सकारात्मक फलों की प्राप्ति होगी. इस स्थिति में ओर अधिक सुधार करने के लिये आप अपनी पूर्ण योग्यता और अनुभव का प्रयोग करें.

तिमाही मध्य अवधि में धैर्य, साहस, उर्जाशक्ति और पराक्रम भाव को बनाये रखने से आप अपनी मेहनत के अनुरुप सफलता, उन्नति प्राप्त कर पायेगें. तिमाही के अंत में आप आर्थिक योग सुदृढ होने के कारण आप जोखिम वाले क्षेत्रों से भी लाभ प्राप्त करने में सफल रहेगें.

मकर राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
आर्थिक फलों में स्थिरता बनाये रखने के लिये आप को इस समय में पहले से अधिक पराक्रम भाव की आवश्यकता होगी. आपकी योग्यता और अनुभव भी आपको इस कार्य में सहयोग कर सकते है. इस अवधि में आप अपने साहस से अपने प्रतियोगियों को प्रबन्ध, निति - निपुणता से शान्त रख पायेगें. आत्मविश्वास का भाव आपकी आर्थिक स्थिति के लिये सकारात्मक रहेगा.

साहस के साथ साथ स्वयं में अपनी संघर्ष क्षमता को बढाने का प्रयास करें. तिमाही अंत में आपके कार्यो का लाभ अन्य को मिलने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. परन्तु इस अवधि में बडे हुए व्यवसायिक व्यय आपकी चिन्ता का कारण हो सकता है.

मकर राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 का मध्य समय में योजनाओं के विस्तार कार्य में धन की कमी महसूस हो सकती है. इस अवधि में आर्थिक क्षेत्रों में समय समय पर बाधाएं आती रहेगी. इस अवधि में व्यवसायिक यात्राओं को कुछ समय के लिये स्थगित करना हितकारी रहेगा. अन्यथा बेवजह व्यय बढने की संभावनाएं बन रही है. तिमाही अंत में नितियों पर अपना नियन्त्रण बनाये रखना लाभकारी रहेगा. इस समय में बन रहे योगों के अनुसार मेहनत में कमी करने से बचें. इस अवधि में अप्रत्याशित लाभ प्राप्ति के योग बने हुए है. खुद पर विश्वास बनाये रखने और आगे बढते रहने से स्थिति आपके पक्ष में रहेगी.

मकर राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 वर्ष की अंतिम तिमाही में आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सचेत रहेगें. इस अवधि में यह संभावित है कि आप अपने व्यवसायिक संसाधनों का समुचित उपयोग नहीं कर पायेगें. इस स्थिति में आर्थिक क्षेत्रों में उतार-चढाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आत्मविश्वास में कमी को दूर कर अपने लक्ष्यों के लिये प्रयासरत रहना हितकारी रहेगा.

तिमाही के मध्य से ही बजट से अधिक व्यय होने के योग बन रहे है. वर्ष के अंत में आपको अनुभव, ज्ञान का लाभ 2011 के अंतिम समय में ही मिल पायेगा. इस समय में आपमें बन रही संघर्ष क्षमता की स्थिति सराहनीय है.

2011 में मकर राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय

मकर राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011
इस अवधि में आप कार्यो को त्रुटिहीन चाहेगें. व्यवसायिक योजनाओं के प्रस्तुतिकरण के सभी कार्यो में इस समय में सफलता प्राप्त की जा सकती है. मनोबल में कमी को दूर करने से सफलता के मार्ग की बाधाओं में कमी होगी. इस अवधि में आप में साहस, जोश की कमी है. यह स्थिति धनप्राप्ति के पक्ष से अनुकुळ नहीं है. इससे आप इस समय में बन रहे शुभ योगों का लाभ नहीं उठा पायेगें.

फिर भी आपके वरिष्ठजन अपने अनुभवों के सहयोग से इस समय में भी आपकी लाभों को यथावत बनाये रखनें में सफल हो सकते है. तिमाही मध्य में आपकी व्यवसायिक कार्यो के लिये विदेश गमन कर सकते है. तथा इसके अंत में सभी क्षेत्रों में अपनी कोशिशों को बढाने की आवश्यकता है.

मकर राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
इस अवधि में आप को अपने कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों का सहयोग नहीं मिल पायेगा. बौद्धिक योग्यता की कमी के रहते आपके निर्णयों में देरी हो सकती है. पराक्रम की अधिकता से व्यवसायिक बाधाओं में कमी होगी. इस अवधिं में कार्यो हेतू की गई छोटी यात्राओं से आपको लाभ प्राप्त होगे. नेतृ्त्व में नियत्नण की कमी न होने दे. इससे टीम के समय और उर्जा को बचाने में सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में परिवर्तन के लिये समय अनुकुल है.

तिमाही के अंत में आप आलस्य भाव को स्वयं से दूर रखें, इससे इस समय में बन रहे शुभ योगों का आप लाभ नहीं उठा पायेगें. इस समय में अधिकारी कठोर होकर अनुशासनात्मक ढंग से कार्यो की मांग करेगें. इस अवधि में किये गये सभी पुरुषार्थ कामयाब होगें.

मकर राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
कुशल नितियों व आपके नेतृ्त्व से आशानुरुप सफलता प्राप्त की जा सकती है. जाँब में आपके कार्यों में बाधाएं आयेगी. स्थानान्तरण की संभावनाएं बन रही है. तिमाही के मध्य में प्रबन्ध के व्ययों पर अपना नियन्त्रण बनाये रखें. इस अवधि में आपके द्वारा लिये गये गलत निर्णय आपकी हानि का कारण बन सकते है. तिमाही अंत में उच्चपद पाने के लिये आप अपने संबन्धों का लाभ उठा सकते है. इस समय में आपको वरिष्टजनों के अनुभव का लाभ नहीं मिल पायेंगा. कार्यो को बुद्धिमानी व वाणी की चतुरता से निकाला जा सकता है.

मकर राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस समय में आपके आत्मविश्वास में अनिश्चितता कि स्थिति रहेगी. इसके फलस्वरुप आपकी आय के क्षेत्र प्रभावित हो सकते है. इसके मध्य की अवधि में आप को अपने सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. पर संबन्धित क्षेत्रों में जानकारी की कमी फिर भी आपके आय को बाधित करेगी. निरन्तर प्रयासरत रहने से आप इन बाधाओं को दूर कर सकते है. वर्ष की अंतिम माह में आपकी मेहनत का फल आपको लाभ व सफलता के रुप में प्राप्त होगा. जाँब में तरक्की के अवसर बने हुए है.

2011 में मकर राशि के लिए स्वास्थ्य

मकर राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 में स्वास्थ्य के लिये आरम्भ के माह में नरम हो सकता है. इस समय में आपको त्वचा संबन्धी विकार शीघ्र हो सकते है. लाभों के पीछे अधिक भागने से आपके स्वास्थ्य में कमी लम्बे समय के लिये बढ सकती है. निद्रा में कमी के अशुभ योग बने हुए है. इसमें कमी करने के लिये आपको स्वंय को तनावमुक्त रखने का प्रयास करना चाहिए.

तिमाही के अंत में आप भाग-दौड में कमी कर स्वयं में उर्जा व स्फूर्ति का भाव आने के लिये यात्राएं कर आनन्द प्राप्त कर सकते है. इस समय में रक्त चाप से संबन्धित परेशानी हो सकती है.

मकर राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
तिमाही समय में आपके तनावयुक्त होने की संभावनाएं बन रही है. मानसिक दबाव की अधिकता के रहते आराम में कमी हो सकती है. तिमाही के मध्य समय में अधिक यात्राओं के फलस्वरुप शारीरिक कष्ट प्राप्त हो सकते है. निराशा व चिन्ता की स्थिति में कमी करने का प्रयास करें. विपरीत लिंग या प्रेम संबन्धों में भावनाओं के आहत होने से भी आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.

कार्यो में मन कम लगने के योग बन रहे है. तिमाही के अंत में आप के ह्रदय पर दबाव अधिक हो सकता है. इस अवधि में आप के स्वभाव में जिद्द व हठ अधिक रहेगी. ऎसे में आप स्वास्थ्य संबन्धी सलाहों का पालन पूरी तरह से नहीं करेगें.

मकर राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस अवधि में इससे पूर्व आप पर बना हुआ मानसिक दबाव कम होगा. तथा स्वास्थ्य सुख में वृ्द्धि होगी. इस समय में आप अपने पिता के स्वास्थ्य की कमी आपकी चिन्ताओं को बढायेगी. मध्य अवधि में अत्यधिक सोच-विचार करने के कारण आपको सरदर्द की शिकायत हो सकती है.

इसके अलावा इसके अंत समय में वसा की अधिक मात्रा आपकी माता के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. ग्रह योग अनुकुल नहीं है. इसलिये इस समय में आप अपनी माता का एहतियात के रुप में पूर्ण उपचार करायें. सेवा-देखभाल से स्थिति आपके नियन्त्रण में हो जायेगी.

मकर राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की चौथी तिमाही में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. इस समय में आप में विनम्रता भाव की कमी रहेगी. आय वृ्द्धि कि चिन्ताएं बनी रहने कि संभावना बन रही है. मध्य समय में आप अल्प समय के लिये आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य संबन्धी परेशानियां आ सकती है. माता के स्वास्थ्य के पक्ष से यह समय बहुत अच्छा नहीं रहेगा. इस अवधि में आपकी माता को असाध्य रोग होने की संभावनाएं बन रही है. नियमित उपचार व परहेज रखने से स्थिति में सुधार किया जा सकेगा. तिमाही के अंत में व्यवसायिक तनाव में कमी होने से आप राहत की सांस लेगें. इसके अतिरिक्त इस समय में संतान के कष्ट आपको परेशान कर सकती है.

2011 में मकर राशि के लिए प्रेम संबन्ध

मकर राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 की प्रथम तिमाही प्रेम संबन्धों के लिये आरम्भ में बाधाएं लेकर आयेगा. इस समय में आपकी नई मित्रताएं आरम्भ होगी. ये मित्रताएं दीर्घकाल तक आपके साथ रहकर आपके लिये सहयोगी व आगे जाकर लाभकारी सिद्ध होगी. विपरीत लिंग में आपकी रुचि/ सहभागिता इस समय में अत्यधिक बनी हुई है. ऎसे में एक साथ एक से अधिक प्रेम संबन्ध हो सकते है. जिनमें आपके लिये असंमजस की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. तिमाही के अंत में प्रेम संबन्ध विवाह सूत्र में बंध सकते है. रिश्ते बनाने, यात्रा व भ्रमण के लिये यह समय अनुकुळ बना हुआ है. इस अवधि में बने मित्र ज्ञानी व शिष्ट स्वभाव के होगें.

मकर राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
इस अवधि में आप की जिद्द व अहंम भावना के कारण आपके प्रेम संबन्ध प्रभावित हो सकते है. आपका मित्र साथी अपनी ओर से अधिक से अधिक इस संबन्ध को मधुर बनाये रखेगा. आपका यह कटु व्यवहार मित्र वर्ग में आपका सम्मान कम कर सकता है. विपरीत लिंग का सहयोग आपके काम नहीं आ सकेगा. प्रेम संबन्धों को मधुर बनाये रखने के लिये आप बेरूखी से बचें. तिमाही के अंत समय में स्थिति इसके विपरीत होगी. इस समय में प्रेम संबन्धों में मनमुटाव की स्थिति आ सकती है. आपके स्वभाव भी वर्ष के अंत तक सामान्य हो पायेगा. इस समय आपको मित्रों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त हो सकते है.

मकर राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के वर्ष मध्य की अवधि में आपके द्वारा प्रेम संबन्धों में पहल करने की संभावना बन रही है. प्रेमसंबधों में गुप्त शत्रुओं के कारण बाधाओं का सामना करना पडेगा. सावधानी रखनी उचित रहेगी. तिमाही मध्य में सभी बाधाएं दूर हो, स्नेह- सहयोग के योग बनेगें. इस अवधि में मित्र व विपरीत लिंग विषयों के कारण व्ययों की अधिकता रहेगी. तिमाही अंत में आप अपने व्ययों पर नियन्त्रण लगाने का प्रयास करेगें. परन्तु इस समय में प्रेम संबन्धों में आपके कष्ट बढ जायेगें. कोई मित्रता भी टूट सकती है. शत्रुओं अधिक शक्तिशाली बने हुए है, इसके कारण प्रेम संबन्धों में आपका सचेत रहना उचित रहेगा.

मकर राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की चौथी तिमाही से प्रेम संबन्धों के लिये स्थिति अनुकुळ नहीं रहेगी. इस अवधि में आप दोनों के मध्य विश्वास भाव आने से संबधों की मिठास कम हो सकती है. मित्रों से भी आपके संबन्ध पहले के समान अनुकुल रहेगें. तिमाही के मध्य में आपका मित्र साथी आपके मन में बने अविश्वास के भाव को दूर करने की कोशिश करेगा. तिमाही अंत में आप दोनों के मध्य तक आप का कुछ विश्वास भाव वापस आयेगा. इस समय में आपकी विपरीत लिंग में लोकप्रियता बढेगी. मित्रों से मधुर संबन्ध बनाने में आपको समय लग सकता है.

2011 में मकर राशि के लिए घर- परिवार

मकर राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 2011
2011 की पहली तिमाही में जीवन साथी का सहयोग व्यवसायिक कार्यो में मिलेगा. तिमाही के पहले माह से ही आपके परिवारिक सुख में कमी हो सकती है. मध्य अवधि से दांम्पत्य जीवन के संबन्ध बनते बिगडते रहेगें. मध्य समय में आपके अपने जीवन साथी के साथ संबन्ध बनते बिगडते रहेगें. परन्तु तिमाही के अन्त में जाकर अल्प समय के लिये स्थिति अनुकूल हो जायेगी. इस समय में आपके परिवार में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने से घर की सुख -शान्ति में कमी होगी. इस समय में कोई नई भूमि या भवन लेने का विचार बन सकता है.

मकर राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
2011 की दूसरी तिमाही में सुख - समृ्द्धि के योग बने हुए है. इस समय में आपकी पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ जायेंगी. जीवन साथी के साथ छोटी यात्राओं के अवसर प्राप्त हो सकते है. छोटे भाई - बहनों से संबन्ध मधुर बनाये रखने का प्रयास करें. मध्य समय में संतान की प्रतिक्षा होने पर आपकी यह मनोकामना पूरी होने की संभावना बन रही है. इसकी अंतिम अवधि में परिवार में कोई शुभ खबर आने के फलस्वरुप हर्ष का माहौल रहेगा. फिर भी इस समय में आप को संतान के बदलते स्वभाव से चिन्ताएं रहेगी. इसके अतिरिक्त आपको रिश्तेदारों से मेल-मिलाप के अवसर प्राप्त हो सकते है.

मकर राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के वर्ष के मध्य समय में दांपत्य जीवन में अल्प समय के लिये मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. परन्तु सामान्यत: यह समय आपके घर परिवार के लिये उतम रहने वाला है. ग्रहस्थ जीवन में कुछ समय के लिये अनिश्चितता की स्थिति बनेगी, परन्तु धैर्य भाव बनाये रखने से शीघ्र ही स्थिति आपके अनुकुल हो जायेगी. इसके अंत के समय में पिता के स्वभाव में कठोरता का भाव पारिवारिक सदस्यों के लिये असुविधा उत्पन्न कर सकता है.

इस अवधि में यह संभावित है कि अपनी संतान के बातों पर आपको पूरा विश्वास न हों, जो उचित नही है. मित्र- रिश्तेदारों से आपके संबन्ध पहले से अधिक प्रगाढ होगें.

मकर राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
साल की अंत की तिमाही में आपके जीवन साथी के स्वभाव में क्रोध की स्थिति हो सकती है. इसके अतिरिक्त परिवार के शुभ कार्यो में बाधाएं आ सकती है. इस अवधि में आपको अपने पिता के अधिक करीब आने का अवसर प्राप्त हो सकता है. इसके मध्य समय में आप को मित्रों के सहयोग में कमी का सामना करना पड सकता है. तिमाही के इस समय में आपको अपने परिवार के बडे बूढों के मार्गदर्शन का पूरा लाभ प्राप्त होगा. इससे आप दांपत्य जीवन की परेशानियों को समय पर सुलझाने में सफल रहेगें. वर्ष के अंत समय में आपके व्यय अपने छोटे भाई -बहनों पर अधिक रहने की संभावना बन रही है.

No comments:

Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews