2011 राशिफल कुम्भ राशि
Hindi Rashifal Kumbha Rashi 2011
कुम्भ राशि की स्वभावगत विशेषताएं
आप स्वभाव से मिलनसार है. उदार प्रकृति के होने के कारण आप मानवतावादी है. मौलिक व स्वतन्त्र रुप से कार्य करना पसन्द करते है. आपके स्वभाव में भावुकता का भाव अधिक है. कभी कभी आपमें निराशा का भाव आ सकता है. जिसमें कमी का आपको प्रयास करना चाहिए.
आप निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने में विश्वास करते है. आप भविष्योन्मुखी स्वभाव के है. पारम्परिक क्षेत्रों में आप कुशलता से कार्य कर सकते है. आपको जीवन मूल्यों पर रहकर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए. इसके अतिरिक्त आपको अपनी धार्मिक आस्था में वृ्द्धि करने का प्रयास करना चाहिए.
2011 में कुम्भ राशि के लिए आर्थिक मामले
कुम्भ राशि का आर्थिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 की पहली तिमाही में आर्थिक स्थिति के मध्यम स्तर के रहने के योग बन रहे है. इस अवधि में अगर आप मेहनत, संघर्ष व निरन्तर प्रयास करने की प्रवृ्ति नहीं छोडेगें तो आर्थिक स्थिति को इससे बेहतर स्थिति में ले जाने में कामयाब रहेगें. शत्रु पक्ष निष्क्रय बना हुआ है. बडी योजनाओं पर निर्णय लेने के लिये समय अनुकुल नहीं है. इस समय में लिये गये निर्णयों में विलम्ब व दुविधा कि स्थिति हो सकती है.
तिमाही के मध्य समय में विदेश स्थानों से प्राप्त आय आपके संचय का रुप लेगी. तिमाही अंत में आपके लाभों का सीधा संबन्ध आपके पराक्रम से रहेगा. इस अवधि में किये गये यात्राओं के लाभ आपको प्राप्त होगें. सभा व व्यवसायिक प्रदर्शनों की सफलता इस अवधि में संदेहपूर्ण बनी हुई है. तथा इस समय में आपकी प्रबन्ध योग्यता का विकास होगा.
कुम्भ राशि का आर्थिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून 2011
दूसरी तिमाही में आप मेहनत में वृ्द्धि कर, अपनी उन्नति के नये मार्ग खोल सकते है. इस अवधि में आपको इससे अधिक आर्थिक सफलता प्राप्त करने के लिये आपको व्यवसायिक क्षेत्र में अपने मित्रों या छोटे भाई बहनों से सलाह मशवरा लेना लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इससे पूर्व आपके सम्मान में कमी के जो योग बने हुए है. उन सभी में कमी होगी. तथा कई क्षेत्रों से एक साथ लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही है.
तिमाही मध्य में आय क्षेत्रों की नियमितता में कमी होने से आर्थिक क्षेत्र बाधित हो सकते है. इसके अतिरिक्त तिमाही अंत में आपमें आत्मविश्वास भाव बना रहेगा. परन्तु संबन्धित क्षेत्रों में जानकारी व ज्ञान की कमी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
कुम्भ राशि का आर्थिक भविष्यफल - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
तिमाही की इस अवधि में लाभ प्राप्ति के उतम योग बने हुए इन लाभों में वृ्द्धि करने के लिये आप को प्रशासनिक क्षेत्रों में सुधार करें. तिमाही के मध्य अवधि में आपको के साहस में कमी रहेगी. इसके अलावा इस अवधि में नेतृ्त्व क्षमता में कमी हो सकती है. इसके फलस्वरुप यह संभावित है कि योजनाओं का कार्य सुचारुप रुप से न चल पायें.
इस कमी को दूर करने के लिये आप को अपनी टीम को योजनाओं से संबधित लक्ष्यों से फिर से अवगत कराना पड सकता है. तिमाही के अंत में आत्मविश्वास बना रहेगा परन्तु नियोजन के कार्यों में बाधाएं आने कि संभावनाएं बन रही है. धन विनियोजन के लिये यह समय अनुकुल नहीं है. इस समय में धन उधार देने व लेने से बचें.
कुम्भ राशि का आर्थिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में व्यवसायिक क्षेत्र में अपने काम निकालने के लिये आप अपने अधिकारों के गलत उपयोग से बचें. इस अवधि में आर्थिक स्थिति में उतार-चढाव कि स्थिति बनी हुई है. इस अवधि में आपके द्वारा किये गये सभी प्रयासों के सफल होने कि संभावनाएं कम है. मेहनत के अनुरुप लाभ न मिलने से आपके मनोबल में कमी की स्थिति आ सकती है.
तिमाही के मध्य समय में नेतृ्त्व क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा स्थिति में सुधार होगा. इस अवधि में साझेदारी क्षेत्रों से लाभ प्राप्ति के विशेष शुभ योग बने हुए है. तिमाही के अंत में संघर्ष क्षमता का विकास होगा. तथा उन्नति के मार्ग प्रसस्त होगें. इस अवधि में समय समय पर नितियों की त्रुटियां सामने आती रहेंगी.
2011 में कुम्भ राशि के लिए कैरियर व व्यवसाय
कुम्भ राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल - जनवरी 2011 से मार्च 2011तिमाही कि प्रथम अवधि में आप कठोर हो अपने कार्यो को अनुशासित ढंग से पूरा करने का प्रयास करेगें. मनोबल इस समय में उच्च बना हुआ है. सख्त निर्णय लेने में इस समय में आपको कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. अधिनस्थों के कारण आपकी परेशानियां बनी रहेगी. कलात्मक व रचनात्मक कार्यो में विशेष कुशलता प्राप्त होगी.
तिमाही के अंत में आपको वरिष्ठजनों के कारण आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होगें. सहयोगियों से अपने संबन्ध और अधिक मधुर बनाने का प्रयास करें. इस समय में आप स्वयं भी दूसरों के सहयोगी साबित होने का प्रयास करें. प्रशासनिक कार्य आपसे सुधार की अपेक्षा रखते है.
कुम्भ राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अप्रेल 2011 से जून
2011 की दूसरी तिमाही में आप को साझेदारी क्षेत्रों से कुछ बाधाएं आने के बाद अनुकुल सफलता प्राप्त होगी. गैर- पारम्परिक क्षेत्र इस समय में आपके लाभ बढा सकते है. निर्णयों में जल्दबाजी होने के कारण धन हानि के साथ साथ आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है. सहयोगी आपकी कार्य का श्रेय़ प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है.
तिमाही के मध्य समय में आपको अपनी मेहनत का फल कुछ देर से प्राप्त होना आरम्भ होगा. अधिकारियों के द्वारा आपके कार्य की सराहना होने के योग बन रहे है. इस समय में निर्णयों में अधिक समझ बूझ से काम लेना उचित रहेगा. तिमाही के अंत में उच्च मनोबल के द्वारा आपके कार्य पूरे होगें. इससे पहले पूरी हो चुकी योजनाओं के लाभ आपको इस अवधि में प्राप्त हो सकते है. आपका ज्ञान व अनुभव भी इस अवधि कि उन्नति में सहयोगी सिद्ध हो सकता है.
कुम्भ राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
साल 2011 के समय में आपको आय के क्षेत्र में आने वाली बाधओं आपके मनोबल में कमी कर सकती है. इस अवधि में आपमें जोश, उत्साह का भाव अधिक होने के कारण टीम नेतृ्त्व कार्यो में कुशल रहेगें. परन्तु इस अवधि में आपको शत्रुओं से सावधान रहना उचित रहेगा. विषम परिस्थितियां में भी आप सफलता का मार्ग खोज लेगें. तिमाही के अंत में आप नौकरी में बदलाव का निर्णय ले सकते है. इसके अलावा आपके अधिकारियों का सहयोग आपके साथ बना हुआ है. इस समय में आपके लाभों में अनियमितता की स्थिति आ सकती है. सहयोगियों के भरोसे काम छोडना सही नहीं रहेगा.
कुम्भ राशि का कैरियर व व्यवसायिक भविष्यफल -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस तिमाही में आप के आत्मविश्वास को बनाये रखने से आप अपने कार्यो को अधिक कुशलता से कर पायेगें. इस आवधि में अधिक पराक्रम से काम लेना आपको धन हानि करा सकता है. व्यवसायिक यात्राओं से लाभ बाधित होकर प्राप्त होगें. इसके अलावा नितियों में अधिक कठोरता का भाव हो सकता है. इसमें लोच लाना उचित रहेगा.
इस समय में अधिनस्थ आपको धोखा दे सकते है. ऎसे में चोरी कि घटनाओं से सावधान रहना उचित रहेगा. इस अवधि में आप विशेष रुप से निति निर्माण का कार्य करते समय दूरदर्शिता से काम लें. वर्ष के अंतिम माह में आप के लिये स्थिति आपके पक्ष में आ जायेगी. इसलिये मेहनत करते रहें. समय अनुकुल आने पर लाभ स्वत: मिलने आरम्भ हो जायेगें.
2011 में कुम्भ राशि के लिए स्वास्थ्य
कुम्भ राशि का स्वास्थ्य - जनवरी 2011 से मार्च 2011इस तिमाही के पहले माह में स्वास्थ्य मध्यम स्तर का रहेगा. परन्तु इस अवधि में आप अपने स्वभाव के विपरित व्यवहार कर सकते है. स्वभाव के इस बदलाव के कारण आप जिद्दी, हठी हो सकते है. अपनी बात को ही सही मानेगें. तथा दूसरों के विचारों को अधिक महत्व नहीं देगें. आपका यह व्यवहार आपके व्यवसाय व आपके परिवार, मित्रों के लिये सही नहीं है. इससे आपके संबध खराब हो सकते है.
तिमाही मध्य में धन/ लाभ वृ्द्धि को लेकर आपकी चिन्ताएं बढ सकती है. तिमाही की इस अवधि में आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. संतान विषयों को लेकर परिवार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
कुम्भ राशि का स्वास्थ्य - अप्रेल 2011 से जून 2011
स्वभाव से सहयोगी बनें, संतान को स्वास्थ्य सुख प्राप्त करने में अभी ओर समय लग सकता है. आपको अपने स्वभाव के अनुकुल आने में इस तिमाही के अंत तक प्रतिक्षा करनी पड सकती है. इस अवधि में बने हुए योगों के कारण आप स्वभाव से आराम परस्त हो सकते है. आलस्य कि स्थिति बनी हुई है. दांपत्य सुख की कमी आपके मानसिक कष्ट बढा सकती है.
इस अवधि में आपको वाणी दोषों से बच के रहना चाहिए. शब्दों का प्रयोग सावधानी के साथ करना हितकारी रहेगा. इससे अन्यथा आपकी परेशानियां बढ सकती है. ह्रदय पर दबाव महसूस करेगें. इससे बचने के लिये आप योग का सहारा ले सकते है. त्वचा संबन्धी रोग भी शीघ्र प्रभावित कर सकते है.
कुम्भ राशि का स्वास्थ्य - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
इस तिमाही में आपके स्वभाव के सभी विकार दूर हो जायेगें. इसके फलस्वरुप आप मानसिक सुख -शान्ति का अनुभव करेगें. परन्तु इस अवधि में आपकी माता के स्वास्थ्य की खराबी आपकी परेशानियां बढा सकती है. इस अवधि में आपके अपनी माता से बिगडते संबन्ध भी आपकी चिन्ताओं में वृ्द्धि कर सकते है. इसके अतिरिक्त अपने को मृ्दु व सौम्य बनाये रखने का प्रयास करे. इस अवधि में बन रहे योगों के कारण आपको जल से होने वाले रोगों से सावधान रहना चाहिए. दूषित जल आपके स्वास्थ्य में कमी का कारण बन सकता हे.
कुम्भ राशि का स्वास्थ्य - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही में आप दांपत्य जीवन में बने विरोधाभासों को दुर करने में व्यस्त रहेगें. इसके कारण आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर मानसिक दबाव में हो सकते है. तिमाही आरम्भ में आप को वाहनों का प्रयोग सावधानी के साथ करना उचित रहेगा. पेट संबन्धी रोग हो सकते है. मध्य समय में गले में संक्रमण होने कि संभावनाएं बन रही है. इसलिये अधिक ठंडे पदार्थों को प्रयोग करने से बचना हितकारी रहेगा. तिमाही के अंत में आप के जीवन साथी को सरदर्द की शिकायत आम रहेगी.
2011 में कुम्भ राशि के लिए प्रेम संबन्ध
कुम्भ राशि का प्रेम संबन्ध - जनवरी 2011 से मार्च 2011आपके प्रेम संबन्धों के लिये इस साल की प्रथम तिमाही में प्रेम संबन्ध बनते - बिगडते रहेगें. इस अवधि में आपके मित्र साथी का सहयोग आपके व्यवसायिक लाभों में वृ्द्धि कर सकता है. साथी के सहयोग से आजीविका कार्य पूरे करने में सहायता मिलेगी. तिमाही मध्य अवधि मे आपके मित्रों के कारण प्रेम संबन्ध और अधिक खराब हो सकते है.
दोनों के मध्य बातचित में कमी के योग बने हुए है. इसके अंत समय में मित्र साथी प्रेम संबधों को मधुर बनाने का स्वयं प्रयास करेगा. इस अवधि में हठ भाव छोड कर अपनी गलती मानने से प्रेम संबन्धों को सामान्य बनाया जा सकता है. अंत अवधि में कोई नई मित्रता भी बन सकती है.
कुम्भ राशि का प्रेम संबन्ध -अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही नये रिश्ते, नई मित्र बनने के उतम योग बने हुए है. इस अवधि में बने नये प्रेम संबन्ध अधिक लम्बे न चलकर आपकी भावनाओं को आहत करके जा सकते है. मध्य अवधि में आपकी सहभागिता विपरीत लिंग विषयों में बढेगी. मध्य अवधि में आपके प्रेम प्रसंगो के कारण परिवार की सुख -शान्ति में कमी हो सकती है.
तिमाही की अंतिम अवधि में आप दोनों के संबध फिर से मधुर हो जायेगें. इस अवधि में विपरीत लिंग में आपकी लोकप्रियता भी बढ सकती है. इस अवधि में मित्रों से मेल- मिलाप की संभावनाएं बनेंगी. मित्रों / मित्रसाथी के साथ इस समय में भ्रमण व पर्यटन के योग बन सकते है.
कुम्भ राशि का प्रेम संबन्ध -जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 की यह तिमाही में आप कोई मित्रता करने की कोशिश कर सकते है. इस अवधि में प्रेम विषयों के लिये आप पर्याप्त समय निकालने में सफल रहेगें. मनोरंजन व आनन्द प्राप्ति के साधनों में समय व्यतीत करने के योग बन रहे है. विदेश स्थानों से किसी व्यक्ति से आपकी मित्रता होने की संभावनाएं बन रही है.
प्यार और रिश्ते बनाने के लिहाज से यह समय शुभ हो सकता है. तिमाही के मध्य समय में आप के प्रेम संबन्ध, विवाह सूत्र में बदल सकते है. परिवार की सहमति से विवाह करने के लिये आपको तिमाही के अंत के माह की प्रतिक्षा करनी पड सकती है. इस समय में मित्रता भी प्रेम संबधों का रुप ले सकती है.
कुम्भ राशि का प्रेम संबन्ध -अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
2011 की अंतिम तिमाही प्रेम विषयों के लिये कष्टकारी हो सकती है. इस समय में रिश्ते टूटने की स्थिति बन सकती है. समझ बूझ से कम लेना उचित रहेगा. मध्य अवधि में व्यवसायिक क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग के साथ आपकी गहरी दोस्ती होने की संभावना बन रही है. परन्त इन संबन्धों में आपको धोखा मिलने के योग बने हुए है. संभल कर कदम बढायें.
तिमाही अंत के अंतिम माह में स्थिति आपके प्रेम संबन्धों के अनुकूल हो जायेगी. इस समय में मित्रों से आपके संबन्ध अधिक मधुर नहीं रहेगें. परन्तु इस समय में आजीविका क्षेत्र के कार्यो में आपके प्रेम संबन्ध काम आ सकेगें.
2011 में कुम्भ राशि के लिए घर- परिवार
कुम्भ राशि का घर- परिवार - जनवरी 2011 से मार्च 20112011 का साल आपकी ह्ठ भावना के कारण परिवार की शान्ति में कमी कर सकता है. इस समय में परिवार में चल रहे समारोह/ खुशी की घटना में बाधा आने की भी संभावनाएं बन रही है. इस समय में परिवार में सुख - समृ्द्धि बनाये रखने के लिये आपको अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा. मध्य समय में परिवार के लिये कोई नया वाहन लेने की स्थिति बन सकती है. दांपत्य जीवन के लिये अभी समय अनुकुल नहीं है.
तिमाही के अंतिम भाग में स्थिति में कुछ सुधार होने की संभावना बन रही है. घर की भौतिक सुख- सुविधाओं में वृ्द्धि करने का विचार आपके मन में आ सकता है. अंत समय में मित्रों के सहयोग से आपके कार्य पूर्ण हो सकते है. रिश्तेदार घर आ सकते है. ये विषय आपके व्ययों में वृ्द्धि कर सकते है.
कुम्भ राशि का घर- परिवार - अप्रेल 2011 से जून 2011
इस तिमाही में आपको अपने मित्र साथी पर अपना पूर्ण विश्वास बनाये रखना चाहिए. इस समय में बनी नई मित्रताएं आपके कष्ट का कारण बन सकती है. इस अवधि में मित्रों से सहयोग की अपेक्षा न करें. तिमाही के मध्य भाग में आप की मित्रता प्रभावशाली व्यक्तियों से होने कि संभावना बन रही है. परिवार के सदस्यों में नाराजगी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसके अतिरिक्त दांपत्य जीवन के लिये यह समय सामान्य रहेगा. तिमाही की अंत में मातृ्सुख की कमी हो सकती है. इस समय में आपको निकटवर्तियों और संबधियों के साथ मेल - मिलाप के अवसर प्राप्त हो सकते है.
कुम्भ राशि का घर- परिवार - जुलाई 2011 से सितम्बर 2011
2011 के मध्य की अवधि आपके परिवार के लिये उतम रहेगी. इस अवधि में दांपत्य जीवन में सुख -शान्ति के योग बने हुए है. परन्तु इस समय में आपके माता के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होने की संभावनाएं बन रही है. इन मतभेदों को शीघ्र से शीघ्र दूर करने का प्रयास करें. संतान की प्रतिक्षा होने पर आपकी यह कामना इस समय में पूरी हो सकती है. इसके अतिरिक्त संतान विषयों में आपको परेशानियों का सामना करना पड सकता है. ग्रहस्थ जीवन के लिये समय तिमाही अंत में उतम बना हुआ है.
कुम्भ राशि का घर- परिवार - अक्तूबर 2011 से दिसंबर 2011
इस वर्ष की आखिरी तिमाही में मित्रों से संबन्धों में कटूता आ सकती है. रिश्तेदारों से भी मनमुटाव होने की संभावनाएं बन रही है. दांपत्य जीवन के सुखों में अहंम भाव आने से स्थिति अनुकुल नहीं रहेगी. तिमाही मध्य में आपको स्वयं ही इन परिस्थितियों में सुधार करने का प्रयास करना होगा. संतान का सहयोग मिलना आरम्भ होगा. इसके अंत माह में आपको अपनी संतान की कही बातों पर कम विश्वास होगा. दांम्पत्य सुख वर्ष के अंत तक ही जाकर सामान्य हो पायेगा. इस समय में ग्रहस्थ जीवन के विषयों में आपके धैर्य की सराहना करनी होगी.
1 comment:
super yaar its so nice pa
Post a Comment