"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

Jun 12, 2015

राशि के अनुसार करें विशेष शिव पूजा

राशि के अनुसार करें विशेष शिव पूजा 

मेष: बिल्व पत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। ॐ नम: शिवााय मंत्र का जप करें।

वृष: सुख शांति के लिए तुलसी मंजरी और बिल्वपत्र के साथ शिवलिंग पर दूध और शर्करा मिश्रित जल चढ़ाएं। शिववपंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन : शहद मिश्रित जल से अभिषेक करें। हरा वस्त्र और हरे फल शिव मंदिर में दान करें। "ह्वीं ॐ नम: शिवाय ह्वी" मंत्र का जप करें।

कर्क: कपूर मिश्रित जल, दूध, दही, गंगाजल व मिश्री से शिवजी का अभिषेक करें। दूब और बिल्वपत्र चढ़ाएं। ॐ ह्वीं ह्वौं नम: शिवाय मंत्र का जप करें।

सिंह: मिश्री व जल से अभिषेक करें। बिल्वपत्र के साथ लाल पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं। आक की माला अर्पित करें। शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या: दूध और शहद से शिवलिंग पर अभिषेक करें। रूद्राष्टक का पाठ करें, तो अपयश तथा आर्थिक हानि से बच सकेंगे।

तुला: सावन मास में दही और गन्ने के रस से अभिषेक करें। शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें।

वृश्चिक: शिवलिंग पर गंगाजल के साथ दूब और बिल्वपत्र चढ़ाएं। शिवाष्टोत्तरशत-नामावली का जप करें।

धनु: कच्चे दूध में केसर, मिश्री व हल्दी मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराएं। रूद्र गायत्री ॐ तत्पुरूषाय विkहे। महादेवाय धीमहि।। तन्नोरूद्र प्रचोदयात का जप करें। केला, आम, पपीता का दान दें।

मकर: शनि की शांति के लिए घी, शहद, दही और बादाम के तेल से अभिषेक करें तथा नारियल के जल से स्नान कराकर नीलकमल अर्पित करें। साथ में लगातार ॐ जूं स: का जाप करते रहें।
कुम्भ: तेल से अभिषेक करें, शिवलिंग पर जल के साथ दूब और बिल्वपत्र चढ़ाएं। बीमारी या शत्रुभय हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

मीन: श्रावण मास में कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर शिवजी को अर्पित करें। तुलसी के साथ बिल्वपत्र, पीले पुष्प, शिवलिंग पर चढ़ाएं। ॐ नम: शिवाय का जप करें।



No comments:

Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews