"ॐ तत्पुरुषाय विद्ध्महे महादेवाय धिमाही तन्नो रूद्र: प्रचोदयात!!!"

Jun 12, 2015

शिव पूजा में रखें सावधानी

शिव पूजा में रखें सावधानी 


चंदन, भस्म, त्रिपुंड और रूद्राक्ष माला ये शिव पूजन के लिए विशेष सामग्री हैं जो पूजा के समय जातक के शरीर पर होनी चाहिए।
शिव की पूजा में दूर्वा और तुलसी मंजरी से पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है।
शिवजी को सभी पुष्प प्रिय हैं। चम्पा, केतकी, नागकेशर, केवड़ा, मालती के पुष्प नहीं चढ़ाने चाहिए।
शिवलिंग पर आक, धतूरा, कनेर तथा नील कमल के पुष्प अर्पण करने से पुण्यफल प्राप्त होता है।
शंकरजी के मंदिर में आधी परिक्रमा करें, जलहरी से निकलने वाले जल की धारा का उल्लंघन नहीं करें।



No comments:

Comment Form is loading comments...
 

Total Pageviews